Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेक'एक्स' के खिलाफ 'बड़ा साइबर' हमला! एलन मस्क का दावा- 'यूक्रेन क्षेत्र'...

‘एक्स’ के खिलाफ ‘बड़ा साइबर’ हमला! एलन मस्क का दावा- ‘यूक्रेन क्षेत्र’ के IP एड्रेस का हुआ इस्तेमाल

न्यूयॉर्क: टेस्ला के सीईओ और अमेरिका डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने दावा किया है कि एक्स पर ‘यूक्रेन क्षेत्र’ से बड़े पैमाने पर ‘साइबर हमला’ हुआ था। उन्होंने सोमवार को कहा कि इस हमले के कारण सेवा बाधित हुई और साइबर सुरक्षा खतरों के बारे में चिंताएँ पैदा हुईं। 

अमेरिकी फॉक्स न्यूज पर लैरी कुडलो के साथ अपनी बातचीत के दौरान मस्क ने कहा, ‘हमें ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन यूक्रेन क्षेत्र के आईपी एड्रेस के साथ ‘एक्स’ के सिस्टम को बाधित करने के लिए एक बड़ा साइबर हमला हुआ था।’ मस्क से जब पूछा गया कि अभी मौजूदा स्थिति क्या है तो उन्होंने कहा कि अभी ये ठीक है।

मस्क की यह टिप्पणी हजारों यूजरों द्वारा सोमवार सुबह एक्स के साथ समस्याओं की रिपोर्ट करने के बाद आई है। प्लेटफॉर्म पर पूरे दिन कई बार समस्या अनुभव यूजर्स ने किया। ये बंद हुआ, थोड़ी देर के लिए ठीक हुआ और फिर से क्रैश हो गया था। 

इससे पहले यूजर की शिकायतों पर मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया था, ‘एक्स के खिलाफ एक बड़ा साइबर हमला हुआ (अभी भी है)। हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे संसाधनों के साथ किया गया था। या तो एक बड़ा, समन्वित समूह और/या एक देश शामिल है। हम जांच कर रहे हैं।’

एक्स डाउन…क्या हुआ था?

दरअसल, ‘एक्स’ यूजर को सोमवार को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा, जब वे यहां कुछ भी सर्च या पोस्ट नहीं कर पा रहे थे। बताया गया है कि एक्स पर साइबर अटैक हुआ था, जिसकी वजह से सारी सेवाएं ठप हो गई थीं।

एक यूजर ने एक्स के डाउन होने पर लिखा, ‘क्या ट्विटर डाउन है? क्या किसी और को भी यह समस्या हो रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि कोई वास्तव में नहीं चाहता कि एक्स कामयाब हो। आश्चर्य है कि इसके पीछे कौन है।’

एक्स के डाउन होने के बाद अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी साझा करते हुए यूजर नजर आए। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया यूजर शिकायतें दर्ज करते हुए नजर आए।

एक्स को अक्टूबर 2022 में मस्क ने अधिग्रहित किया था। एक्स को खरीदने के बाद मस्क द्वारा बड़े पैमाने पर छंटनी की गई थी। कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाला गया।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार ट्रैकिंग साइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम ने बताया कि सोमवार को एक समय 40,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं को एक्सेस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा। डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम ने बताया कि रिपोर्ट की गई समस्याओं में से 56% एक्स ऐप से संबंधित थीं, जबकि 33% ने वेबसाइट को भी प्रभावित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा