Homeसाइंस-टेकX ने मार्च में भारत में 2 लाख से ज्‍यादा खातों पर...

X ने मार्च में भारत में 2 लाख से ज्‍यादा खातों पर लगाया प्रतिबंध, इससे पहले 5 लाख खाते भी हुए थे बैन…ये है वजह

एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच भारत में 212627 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया दिया। एक्स ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र के जरिए एक ही समय-सीमा में भारत में उपयोगकर्ताओं से 5,158 शिकायतें प्राप्त हुईं। इसके अलावा, एक्स ने 86 ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई की, जिनमें खाता निलंबन के खिलाफ अपील की गई थी।

X ने क्यों लगाया 2 लाख से ज्यादा खातों पर प्रतिबंध

सामने आई जानकारी के अनुसार इनमें से ज्यादातर अकाउंट बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने के लिए थे। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने इसकेअलावा देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,235 खातों को भी हटा दिया।

कंपनी ने कहा, ‘स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद हमने इनमें से 7 खातों के निलंबन को पलट दिया। बाकी रिपोर्ट किए गए खाते निलंबित रहेंगे।’ कंपनी ने कहा, ‘हमें इस रिपोर्टिंग अवधि के दौरान खातों के बारे में आम सवालों से संबंधित 29 अनुरोध मिले।’

भारत से ज्‍यादातर शिकायतें (3,074) प्रतिबंध को टालने के बारे में थीं। इसके बाद संवेदनशील वयस्क सामग्री (953), घृणित आचरण (412) और दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (359) थीं।

फरवरी में 5 लाख खाते हुए थे बैन

इससे पहले 26 जनवरी से 25 फरवरी के बीच भी पांच लाख से ज्यादा अकाउंट एक्स ने बैन किए थे। रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने के लिए ही इन 5,06,173 खातों पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।

26 जनवरी से 25 फरवरी के बीच माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 1,982 खातों को भी हटा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version