Homeभारत5 दिन में महिलाओं को ढाई हजार मिलेंगे? आतिशी ने फिर उठाया...

5 दिन में महिलाओं को ढाई हजार मिलेंगे? आतिशी ने फिर उठाया ये सवाल

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने सोमवार को भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस सत्र को केवल आम आदमी पार्टी (आप) को गाली देने के लिए बुलाया था। आतिशी ने आरोप लगाया कि पूरे सत्र में भाजपा ने केवल आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल को गालियां दी, जबकि सरकार ने किसी भी महत्वपूर्ण काम पर चर्चा नहीं की।  

आतिशी ने भाजपा से सवाल पूछा, “क्या भाजपा सरकार ने यह सत्र ‘आप’ को गाली देने के लिए बुलाया?” उन्होंने आरोप लगाया, “सरकार ने पूरे सत्र में सिर्फ ‘आप’ को गाली दी और काम से जुड़ी कोई बात नहीं की।”  आतिशी ने ‘महिला सम्मान योजना’ की पहली किस्त के बारे में भी सवाल उठाया। 

उन्होंने कहा, “भाजपा ने वादा किया था कि महिलाओं को 2,500 रुपए की स्कीम 8 मार्च तक दी जाएगी, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।” 

उन्होंने कहा कि चार दिनों से विधानसभा सत्र चल रहा है, लेकिन भाजपा के सभी विधायक और मंत्री केवल आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को गालियां दे रहे हैं। कोई ठोस काम नहीं किया जा रहा है और जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। भाजपा ने जो वादा किया था, वह अब पूरी तरह से झूठा साबित हो चुका है।

आतिशी ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला के बैंक खाते में 2,500 रुपए की पहली किस्त जमा होगी, लेकिन भाजपा का इस योजना को लागू करने का कोई इरादा नहीं दिख रहा है। यदि भाजपा आम आदमी पार्टी को गालियां देने में समय बर्बाद करती रहेगी, तो उन्हें जनता से जुड़ी वास्तविक समस्याओं का समाधान नहीं मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भाजपा अपने वादों को पूरा करेगी और दिल्ली की महिलाओं को वह राशि 8 मार्च तक देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version