Homeभारतकौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्तान जासूसी मामले में ज्योति मल्होत्रा संग...

कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्तान जासूसी मामले में ज्योति मल्होत्रा संग जुड़ा नाम

पुरी: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा पुलिस की ओर से गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़े मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले की जांच की आंच अब ओडिशा तक पहुंच गई है। मामले में एक और नाम सामने आ रहा है यूट्यूबर प्रियंका सेनापति का। ऐसे में क्या प्रियंका और ज्योति का कोई कनेक्शन है? इस बात की जांच की जा रही है।

दरअसल, पुलिस दोनों के रिश्तों की गहराई और किसी प्रकार की संलिप्तता की जांच कर रही है। पुरी शहर के डीएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने प्रियंका के घर पर छापेमारी की और तलाशी ली। इस टीम में टाउन थाने के आईआईसी गोकुल रंजन दास और सिंहद्वार थाने की आईआईसी श्वेतपद्मा दास भी शामिल थीं। प्रियंका और ज्योति के बीच दोस्ती थी और सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। पहलगाम में शूट किए गए उनके वीडियो भी इंटरनेट पर चर्चा में हैं। प्रियंका के पिता राजकिशोर सेनापति ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी और ज्योति के बीच मित्रता थी। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह जांच में पुलिस का पूरी तरह से सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रियंका ने पाकिस्तान के करतारपुर का दौरा वैध वीजा पर किया था।

प्रियंका और ज्योति के बीच दोस्ती

इस बीच, प्रियंका सेनापति ने सोशल मीडिया पर एक स्पष्टीकरण पोस्ट करते हुए कहा है कि उन्होंने हमेशा अपने देश को प्राथमिकता दी है और ज्योति के खिलाफ लगे आरोपों की खबर से वह बेहद स्तब्ध हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह किसी भी तरह की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं हैं। पुरी एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया कि यह जांच राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों तथा हरियाणा पुलिस के समन्वय में की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और श्रीजगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है।

उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। एसटीयू रैपिड रिस्पॉन्स वैन, 12 प्लाटून पुलिस बल और सशस्त्र मंदिर सुरक्षा इकाइयां पूरी सतर्कता के साथ तैनात हैं, ताकि मंदिर और इसके आसपास के इलाके में पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

कौन है प्रियंका सेनापति ?

प्रियंका सेनापति पुरी की रहने वाली यूट्यूबर हैं। वह अपने ट्रैवल वीडियो के लिए मशहूर हैं। वह ओडिशा और पूरे भारत में अलग-अलग जगहों पर ट्रेवल करती हैं। यूट्यूब पर उनके कुल 14,600 सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 20,000 फॉलोअर्स हैं। ज्योति के साथ अपने संबंधों के कारण प्रियंका सेनापति जांच के घेरे में आ गई हैं। दरअसल, प्रियंका सेनापति ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Prii_vlogs’ पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें पाकिस्तान की अपनी यात्रा साझा की गई थी। उन्होंने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, ‘पाकिस्तान में उड़िया लड़की, करतारपुर कॉरिडोर गाइड, उड़िया व्लॉग।’ 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version