Homeविश्वडोनाल्ड ट्रंप के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बने जेडी वेंस की भारतीय पत्नी की...

डोनाल्ड ट्रंप के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बने जेडी वेंस की भारतीय पत्नी की क्यों हो रही है चर्चा?

वॉशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। 39 साल के वेंस ट्रंप से करीब 40 साल छोटे हैं और अमेरिकी सेना में भी काम कर चुके हैं। वे एक लेखक भी हैं और उनकी लिखी ‘हिलबिली एलेजी’ (Hillbilly Elegy) बेस्ट सेलर किताबों में शामिल रही है। इस पर इसी नाम से 2020 में फिल्म भी बन चुकी है। बहरहाल, जेडी वेंस का नाम सामने आने के बाद उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस की भी खूब चर्चा है, जो भारतीय-अमेरिकी हैं।

उषा वेंस कौन हैं..क्यों है चर्चा?

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस कई मौकों पर अपनी पत्नी की तारीफ करते रहे हैं। वे यह भी कहते हैं कि उनकी 38 वर्षीय पत्नी उषा का उनपर काफी प्रभाव है। वेंस यह भी कह चुके हैं जब वे दोनों येल यूनिवर्सिटी में सहपाठी थे तो उन्होंने उषा को अपने लिए ‘येल की अध्यात्मिक गुरु’ मान लिया था।

उषा राजनीति में सक्रिय नहीं हैं लेकिन एक सफल वकील हैं। उषा अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स के लिए काम कर चुकी हैं। जेडी वेंस का बतौर उप राष्ट्रपति उम्मीदवार नाम सामने आने के बाद खासकर भारत की मीडिया में उनके भारतीय कनेक्शन की चर्चा होने लगी है।

न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार उषा और जेडी की मुलाकात 2013 में येल लॉ स्कूल में हुई थी। पिछले ही महीने फॉक्स न्यूज पर एक इंटरव्यू में उषा ने कहा, ‘मैं जेडी में विश्वास करती हूं, और मैं वास्तव में उससे प्यार करती हूं और इसलिए हम बस देखेंगे कि हमारे जीवन में आगे क्या होता है।’

इन दोनों ने 2014 में शादी कर ली थी। इस दंपत्ति के तीन बच्चे भी हैं- ईवान, विवेक और मीराबेल। उषा का जन्म अमेरिका में ही हुआ है। उनके माता-पिता काफी पहले भारत से जाकर अमेरिका में बस गए थे। उषा भी अपने पति की तरह येल से स्नातक हैं और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री भी हासिल की है।

कभी ट्रंप के आलोचक थे जेडी वेंस

वेंस आज भले ही ट्रंप के सहयोगी बनकर उभरे हैं। हालांकि, पहले ऐसा नहीं था। वेंस हमेशा से ट्रंप के समर्थक नहीं थे, वो ट्रंप के आलोचक भी रहे हैं। उन्होंने एक बार ट्रंप को ‘अमेरिका का हिटलर’ कहा था और खुद को ट्रंप के लिए कभी नहीं काम करने वाला बताया था। हालांकि ट्रंप पर हत्या के प्रयास के बाद, उन्होंने इसके लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन को दोषी ठहराया।

उन्होंने एक्स पर लिखा था, ‘आज ये केवल एक अलग घटना नहीं है, बाइडेन अभियान का मुख्य आधार यही रहा है कि ट्रंप एक सत्तावादी फासीवादी हैं, जिन्हें हर कीमत पर रोका जाना चाहिए। उसी बयानबाजी से ट्रंप पर हत्या का प्रयास हुआ।’

जेडी वेंस का जन्म अमेरिका के ओहायो में हुआ। जेडी कम उम्र के थे तभी उनके पिता घर छोड़कर चले गए थे। इसके बाद से उनका पालन-पोषण उनके दादा, दादी ने किया। उनकी किताब ‘हिलबिली एलीगी’ इन्हीं दिनों का संस्मरण है। राजनीति में वेंस का सफर बहुत लंबा नहीं है और 2022 में पहली बार ओहायो से सिनेटर बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version