Homeभारतविसावदर उपचुनाव में भाजपा के किरीट पटेल को हराने वाले गोपाल इटालिया...

विसावदर उपचुनाव में भाजपा के किरीट पटेल को हराने वाले गोपाल इटालिया कौन हैं?

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने सोमवार को घोषित नतीजों में विसावदर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,554 वोटों के अंतर से पराजित किया।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इटालिया को कुल 75,942 वोट मिले, जबकि किरीट पटेल को 58,388 वोट प्राप्त हुए। यह सीट दिसंबर 2023 में तब खाली हुई थी जब तत्कालीन आप विधायक भूपेंद्र भायाणी ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था।

गुजरात की दो विधानसभा सीटों—विसावदर और कड़ी (मेहसाणा)—के लिए 19 जून को मतदान हुआ था। कड़ी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, जहां बीजेपी के राजेंद्र सिंह चावड़ा (राजू भाई) ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के रमेशभाई चावड़ा को 39,452 के मार्जिन से हराया है। भाजपा उम्मीदवार को 99,742 मत मिले और कांग्रेस को 60,290 वोट मिले। वहीं, तीसरे स्थान पर चावड़ा जगदीशभाई गणपतभाई रहे, जिन्हें 3,090 वोट मिले।

कौन हैं गोपाल इटालिया?

गोपाल इटालिया, जिनका जन्म 21 जुलाई 1989 को गुजरात के बोटाद जिले में हुआ था, पहले एक पुलिसकर्मी और सरकारी कर्मचारी रह चुके हैं। वे जनवरी 2017 में तब चर्चा में आए जब उन्होंने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को फोन कर राज्य में शराबबंदी कानून के खुले उल्लंघन की शिकायत की थी। उसी साल मार्च में उन्होंने राज्य के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा पर जूता फेंककर भ्रष्टाचार के खिलाफ नारा लगाया, जिससे वह फिर सुर्खियों में आए।

राजनीति में आने से पहले इटालिया पटेल आरक्षण आंदोलन से जुड़े रहे। 2018 से 2020 तक वे पटेल अनामत आंदोलन समिति (PAAS) से जुड़े रहे और कायदा कथा जैसी जन-जागरूकता सभाओं का आयोजन किया।

उन्होंने जून 2020 में आम आदमी पार्टी जॉइन की और उसी साल पार्टी के गुजरात उपाध्यक्ष बनाए गए। दिसंबर 2020 में वे AAP गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष बने। उनके नेतृत्व में 2021 के स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी ने पहली बार राज्य में एंट्री की और सूरत नगर निगम में 27, जबकि गांधीनगर नगर निगम में 1 सीट जीती। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें दोबारा अध्यक्ष बनाया गया और वे जनवरी 2023 तक आप की गुजरात इकाई के प्रमुख रहे।

नतीजे पर भाजपा ने क्या कहा?

 उपचुनाव के नतीजों पर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल का बयान आया है। ऋषिकेश पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कड़ी की जीत जनता की जीत है। कड़ी और विसवादर के लोगों का जनादेश स्वीकार्य है। भले ही छोटे या बड़े दुष्प्रचार के कारण जनादेश अलग हो, हम उसे स्वीकार करेंगे। विसवादार की हार का विश्लेषण करेंगे। भाजपा विसवादर में फिर से बीज बोने की कोशिश करेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version