Friday, October 10, 2025
Homeभारतजब आपस में भिड़ गए TMC के दो सांसद, बीजेपी ने वीडियो...

जब आपस में भिड़ गए TMC के दो सांसद, बीजेपी ने वीडियो शेयर कर ली चुटकी

कोलकाता:  4 अप्रैल को चुनाव आयोग के दफ्तर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो लोकसभा सांसदों के बीच कथित रूप से जोरदार बहस हो गई। यह बहस अब सार्वजनिक हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल प्रमुख और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने इस बहस के वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए हैं। वीडियो में टीएमसी के वरिष्ठ सांसद और कोलकाता हाई कोर्ट के वकील कल्याण बनर्जी और क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद के बीच विवाद देखा जा सकता है।

बीजेपी ने ली चुटकी

मालवीय ने यह भी कहा कि 4 अप्रैल 2025 को चुनाव आयोग में दो टीएमसी सांसदों के बीच सार्वजनिक झगड़े के तुरंत बाद नाराज सांसद ने ‘वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी (वीआई)’ के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि “वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी” से उनका इशारा किसकी ओर था।

वीडियो में एक जगह कल्याण बनर्जी ऊंची आवाज में यह कहते सुने गए कि वे कोटे से सांसद नहीं बने हैं और न ही किसी और पार्टी से आकर टीएमसी में शामिल हुए हैं।

मालवीय ने एक और पोस्ट में इस विवाद के बारे में विस्तार से बताया। मालवीय ने कहा कि 4 अप्रैल को, तृणमूल कांग्रेस के दो लोकसभा सदस्यों ने चुनाव आयोग के मुख्यालय में सार्वजनिक रूप से झगड़ा किया था, जहां वे रिप्रजेंटेशन सबमिट करने गए थे।

अमित मालवीय ने शेयर किया पोस्ट

पोस्ट के अनुसार, “ऐसा लगता है कि पार्टी ने अपने सांसदों को संसद कार्यालय में इकट्ठा होकर ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था, ताकि वे चुनाव आयोग जा सकें। लेकिन ज्ञापन ले जाने वाले सांसद संसद की बैठक में नहीं गए और सीधे चुनाव आयोग चले गए। इससे एक दूसरे सांसद नाराज हो गए, और जब वे आयोग में आमने-सामने आए, तो उन्होंने उनसे सवाल किया। इसके बाद दोनों के बीच जोरदार बहस हुई, और वे एक दूसरे पर चिल्लाने लगे। इतना कि उनमें से एक ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से हस्तक्षेप करने के लिए कहा। मामला तेजी से बढ़ गया और ममता बनर्जी तक पहुंच गया, जिन्होंने कथित तौर पर दोनों सांसदों को शांत रहने के लिए कहा।”

दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

मालवीय ने यह भी बताया कि यह झगड़ा यहीं नहीं रुका, बल्कि ‘एआईटीसी एमपी 2024’ व्हाट्सऐप ग्रुप में भी जारी रहा, जहां दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। उन्होंने उस व्हाट्सऐप ग्रुप की कुछ बातचीत के स्क्रीनशॉट भी साझा किए। आखिर में उन्होंने कहा, “अब भी सवाल यही बना हुआ है कि ‘वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी’ असल में कौन है? यह रहस्य अभी भी अनसुलझा है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा