Friday, October 10, 2025
Homeविचार-विमर्शराज की बात: जब भद्रक में अटल बिहारी वाजपेयी ने अधिकारी के...

राज की बात: जब भद्रक में अटल बिहारी वाजपेयी ने अधिकारी के रोकने पर दी थी धरने की चेतावनी

देश इस साल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशती मना रहा है, जो 25 दिसंबर को 101 वर्ष के होते। एक पत्रकार के रूप में, मुझे उनके कई कार्यक्रमों को विभिन्न राज्यों में कवर करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

भद्रक (ओडिशा) दौरा: नेता प्रतिपक्ष के रूप में वाजपेयी जी

जब भद्रक शहर में सांप्रदायिक दंगे हुए, वाजपेयी जी वहां पहुंचे। वे कोलकाता से विश्नुकांत शास्त्री और कैलाशपति मिश्रा के साथ कटक रेलवे स्टेशन पर उतरे। उन्होंने स्टेशन के वेटिंग रूम में स्नान किया और नाश्ता करने के बाद ओडिशा सरकार के अधिकारियों से भद्रक जाने की अनुमति मांगी, जो कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र था। अनुमति मिलने पर वे भद्रक के लिए रवाना हुए।

भद्रक में पार्टी के पुराने कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रामदास अग्रवाल की खदानें थीं, और उनके संपत्ति को दंगों में नुकसान पहुंचा था। वर्तमान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता, देवेंद्र प्रधान, उस समय राज्य भाजपा अध्यक्ष थे और उन्होंने भी वाजपेयी जी का साथ दिया।

चार समाचार एजेंसियों और एक अंग्रेजी अखबार के पत्रकार उनकी यात्रा को कवर कर रहे थे। भद्रक के बाहर पुलिस की एक जीप ने काफिले को रोका। जीप से उतरे एक युवा पुलिस अधिकारी ने कहा कि केवल वाजपेयी जी को अंदर जाने की अनुमति है। वाजपेयी जी ने कहा कि गृह सचिव ने अनुमति दी है, लेकिन अधिकारी अड़े रहे।

मीडिया कर्मियों ने वाजपेयी जी से बात की, लेकिन अधिकारी ने साफ कह दिया कि मीडिया को अनुमति नहीं मिलेगी। इस पर वाजपेयी जी बोले, “लगता है आप मीडिया से सच्चाई छिपाना चाहते हैं।” जब अधिकारी नहीं माने, तो वाजपेयी जी कार से उतर गए और बोले, “अगर आप नहीं जाने देंगे, तो मैं राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठ जाऊंगा।”

मीडिया कर्मियों ने अधिकारी को समझाया कि अगर वाजपेयी जी धरने पर बैठे, तो संसद में हंगामा हो सकता है और आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। आखिरकार, अधिकारी ने गुस्से में अनुमति दे दी।

भद्रक में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद, वाजपेयी जी रामदास अग्रवाल के घर भोजन के लिए गए। उन्होंने पुलिस अधिकारी को भी आमंत्रित किया। हालांकि अधिकारी ने मना कर दिया। इस पर वाजपेयी जी ने शांति से कहा, “आप बहुत युवा हैं और करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इस तरह का गुस्सा और अहंकार आपकी नौकरी के लिए ठीक नहीं है। आइए हमारे साथ भोजन करें।”

1993, राजस्थान का चुनाव अभियान

राजस्थान के बेहरोड़ और जयपुर के बीच वाजपेयी जी ने तीन जनसभाएं कीं। वे बेहरोड़ सड़क मार्ग से पहुंचे, जहां भैरों सिंह शेखावत ने उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने राजस्थान पर्यटन के एक होटल में समोसे और पकौड़ों के साथ चाय पर चर्चा की।

चाय के बाद वाजपेयी जी ने कहा, “चलिए, सभा स्थल चलते हैं।” शेखावत जी ने नई चाय और नाश्ते का ऑर्डर दिया और कहा, “भीड़ कम है। क्या इंतजार कर लें?” वाजपेयी जी मुस्कराए और बोले, “चलिए, लोग आते रहेंगे।”

वाजपेयी से जुड़े अन्य स्मरणीय किस्से

राजकोट में, शाम की सभाओं के बाद, वाजपेयी जी रेसकोर्स ग्राउंड के आइसक्रीम पार्लर में जाते थे।

करगिल युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने सुरक्षा चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए एलओसी के पास जाकर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया।

रायपुर में रेलवे के नए जोनल हेडक्वार्टर के उद्घाटन के लिए हेलिकॉप्टर से बिलासपुर गए। नाश्ते के दौरान राज्यपाल डी.एन. सहाय और मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कोई टुकड़ा नहीं मिला।

कोरबा की सभा में उन्होंने अपनी भतीजी करुणा शुक्ला को गलती से “करुणा वाजपेयी” कहकर बुला लिया। करुणा ने हंसते हुए सुधारा, “मामा जी, वाजपेयी नहीं, शुक्ला।”

वाजपेयी जी का व्यक्तित्व विनम्र और गरिमापूर्ण था। उनकी सहजता और सादगी सभी को प्रेरित करती थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा