Homeसाइंस-टेकजल्द ही व्हाट्सऐप से भर सकेंगे बिजली समेत अन्य बिल

जल्द ही व्हाट्सऐप से भर सकेंगे बिजली समेत अन्य बिल

व्हाट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव करने वाला है। इससे लोगों को किसी भी तरह के बिल पेमेंट करने में आसानी होगी। इस नए फीचर के साथ यूजर्स अब मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, पानी का बिल आदि कर सकते हैं। व्हाट्सऐप दुनिया के सबसे बड़े मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। दुनियाभर में इसके करीब 3.5 बिलियन (3.5 अरब) उपयोगकर्ता हैं।

यह ऐप समय के साथ लगातार बदलाव कर रहा है। ऐसे में यह अब जल्द ही यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव करने वाला है। इस नए फीचर के बाद यूजर्स को काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है। इससे यूजर्स को अलग-अलग ऐप से पेमेंट करने के बजाय एक ही ऐप से भुगतान कर सकेंगे। 

यूपीआई ट्रांजैक्शन की सुविधा

हाल के कुछ महीनों में व्हाट्सऐप ने बहुत बदलाव किए हैं। इन बदलावों में यूपीआई ट्रांजैक्शन और ऑनलाइन पेमेंट्स शामिल हैं। अब अलग-अलग बिल भुगतान और रिचार्ज की सुविधा के साथ यह और भी उपयोगी बन सकता है। इससे अन्य पेमेंट्स ऐप के लिए एक प्रतिस्पर्धा भी होगी। 

हालांकि अभी इस नए टूल का परीक्षण व्हाट्सऐप द्वारा किया जा रहा है। नए टूल के सफल परीक्षण के बाद यूजर्स पानी, बिजली आदि का भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज की भी सुविधा के साथ-साथ होम रेंट आदि का भुगतान भी कर सकेंगे। 

2020 में यूपीआई की हुई थी शुरुआत

इससे पहले साल 2020 में व्हाट्सऐप ने यूपीआई पेमेंट्स की शुरुआत भारत में की थी। हालांकि पहले तो नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इस पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन बाद में इस प्रतिबंध को हटा लिया गया था। 

हालांकि इस नए फीचर को आने में अभी कुछ समय लग सकता है। यह अपडेट अभी प्रक्रिया में है। इस नए फीचर के बाद व्हाट्सऐप अब मैंसेंजिंग ऐप के साथ-साथ डिजिटल पेमेंट्स में भी यूजर्स को सहायता प्रदान करेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version