Homeसाइंस-टेकक्या है 'जेले स्कैम' जिसमें अमेरिका के पूर्व ब्यूटी क्वीन ब्रियाना सियाका...

क्या है ‘जेले स्कैम’ जिसमें अमेरिका के पूर्व ब्यूटी क्वीन ब्रियाना सियाका के साथ हुई लाखों की ठगी

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिकी पूर्व ब्यूटी क्वीन ब्रियाना सियाका के साथ लाखों की ठगी हो गई है। एक टिकटॉक वीडियो के जरिए उन्होंने इस बात की जानकारी दी। सियाका के साथ अमेरिका का सबसे आम स्कैम हुआ है जिसे ‘जेले स्कैम’ के नाम से जाना जाता है।

सियाका ने बताया कि कैसे उसके पास दो लड़के आए थे और साउथ ब्रोंक्स से अपनी बास्केटबॉल टीम के लिए डोनेशन की मांग की थी। लड़कों ने सियाका को कहा कि उनकी टीम की जर्सी के लिए उन्हें पैसे चाहिए।

पूर्व ब्यूटी क्वीन ने बताया कि उनके पास कैश नहीं थी, इसलिए लड़कों ने उन्हें जेले एप को इस्तेमाल करने को कहा था। उन लोगों ने सियाका का फोन लिया और एप के जरिए खुद से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। सियाका ने बताया कि जब लड़के चले गए तब उन्हें पता चला कि उनके जेले एप से दो हजार डॉलर (करीब 1.66 लाख) ट्रांसफर किए गए हैं।

बैंक और पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी

अपने साथ ठगी होने के बाद सियाका ने इसकी जानकारी अपनी पिता को दी। उनके पिता ने बताया कि उन लोगों ने सियाका को अपना शिकार बनाया है। अमेरिकी पूर्व ब्यूटी क्वीन ने बैंक में शिकायत की और पुलिस को भी इसकी जानकारी दी थी।

मामले में उनका बैंक भी कुछ नहीं कर पाया था और पुलिस भी कुछ खास नहीं कर पाई थी। सियाका ने बताया कि वह इस बात से हैरान थी कैसे दो बच्चों ने उनके साथ ठगी की है।

क्या है ‘जेले स्कैम’

न्यूयॉर्क पुलिस के अनुसार, ‘जेले स्कैम’ एक बहुत ही आम किस्म का स्कैम है जिसमें लोगों से डोनेशन मांगे जाते हैं और फिर उनके साथ स्कैम किया जाता है। इस स्कैम में ऐसा देखा गया है कि स्कैमर्स यूजर्स के एप का एक्सेस लेते हैं और बिना उनकी जानकारी के पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर देते हैं।

‘जेले स्कैम’ में शामिल स्कैमर्स कई तरह के लोगों के साथ ठगी करते हैं। वे यूजर्स को फोन कर कहते हैं कि वे बैंक के कर्मचारी हैं और उन्हें एक लिंक भेजकर उस पर क्लिक करवाने की कोशिश करते हैं।

कुछ स्कैमर्स उन यूजर्स को भी फोन करते हैं जो कहीं न कहीं से पैसे पाने वाले होते हैं और उन्हें अपने जाल में फंसा कर फंड को पाने के लिए उनसे कुछ पैसे अपने अकाउंट पर मंगवाते हैं।

यही नहीं कुछ स्कैमर्स खुद को जेले एप का एजेंट बताते हुए यूजर्स को कहते हैं कि उनके खाते में गलती से कुछ पैसे चले गए हैं और उन्हें इन पैसों को रिफंड करना होगा। वे लोग रिफंड के नाम पर उनसे पैसे की मांग करते हैं।

इस स्कैम से कैसे बचें

सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन की एक रिपोर्ट में प्रकाशित ईडब्ल्यूएस के आंकड़ों के अनुसार, धोखाधड़ी और घोटालों के कारण केवल साल 2021 में जेले यूजर्स का अनुमानित $440 मिलियन का नुकसान हुआ था।

ऐसे में जेले एप पर होने वाले स्कैम से कैसे खुद को बचाएं, इसके लिए आप नीचे बताए गई सलाह पर ध्यान दें। यूजर्स को केवल जान-पहचान वाले लोगों को ही इस एप के जरिए पे करने का सुझाव दिया जाता है। उन्हें अपने फैमिली मेंबर, दोस्तों और उन लोगों को पैसे भेजने चाहिए, जिन्हें वे पहचानते है, न कि किसी अनजान को जिन्हें वे कभी जानते भी नहीं है।

यही नहीं अगर आपको कोई जल्दी से पेमेंट करने को कहता है तो आप जान लीजिए कि यह एक स्कैम है। इस तरीके से जल्दीबाजी में आप किसी को पे न करें। अगर आप जेले एप को यूज करते हैं और अगर आपको किसी को पे करना है और वह कह रहा है कि उसके पास जेले एप के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है तो समझ लीजिए कि यह भी एक स्कैम हैं।

इस केस में आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके साथ स्कैम हो गया है तो आप इसकी शिकायत जेले के वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version