Homeभारतपीएम इंटर्नशिप योजना क्या है, जानें आयु सीमा, रजिस्ट्रेशन और अन्य जानकारियां

पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है, जानें आयु सीमा, रजिस्ट्रेशन और अन्य जानकारियां

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक पीएम इंटर्नशिप योजना को लॉन्च कर दिया गया है। इसी साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए इंटर्नशिप योजना की घोषणा की थी। ऐसे में आपको बताते हैं कि आखिर पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है और युवा कैसे इस योजना के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना

दरअसल, केंद्रीय बजट 2024-25 में युवाओं के लिए इंटर्नशिप योजना की घोषणा की गई थी। इस योजना के मुताबिक, पांच साल की अवधि में एक करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा। शीर्ष 500 कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी, जहां उन्हें प्रतिमाह पांच हजार रुपए का इंटर्नशिप भत्ता प्रदान किया जाएगा।

चयनित प्रतिभागियों को सरकार की ओर से 4,500 रुपए का मासिक वजीफा मिलेगा, जबकि कंपनियों की ओर से 500 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।

योजना का आवेदन और अन्य जानकारियां

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ उठाने के लिए युवा आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए उम्मीदवारों को कुछ नियमों को पूरा करना होगा। जैसे- उनकी आयु सीमा 21 से 24 वर्ष होनी चाहिए।

इसके अलावा वह फुल टाइम जॉब न करता हो। अगर उम्मीदवार के परिवार का शख्स सरकारी कर्मचारी है, तो वह भी इसका पात्र नहीं होगा। साथ ही आईआईटी, आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ने वाले लोग भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

दो चरणों में शुरू होगा प्रोग्राम

इस योजना के तहत एक करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप के अवसर मुहैया कराए जाएंगे। इंटर्नशिप प्रोग्राम दो चरणों में शुरू किया जाएगा, जिसका लक्ष्य पांच साल की अवधि में 1 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित करना है।

इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2024 तक खुला रहेगा। चयनित उम्मीदवारों को 27 अक्टूबर से 7 नवंबर, 2024 के बीच इस बारे में जानकारी दी जाएगी और कंपनियां 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच ऑफर जारी करेंगी।

इंटर्न का पहला बैच 2 दिसंबर, 2024 को शुरू होने की उम्मीद है। इंटर्नशिप 12 महीने तक चलेगी। इस योजना पर 800 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।

(समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version