Homeभारतपश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, सात...

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, सात की मौत, कई घायल

दक्षिण 24 परगना: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के रायपुर धौलहट थाना क्षेत्र में स्थित पाथरप्रतिमा तृतीय बाड़े में एक भयानक विस्फोट हुआ। यह घटना उस समय हुई, जब लोग बसंती पूजा के लिए एक कमरे में पटाखे बना रहे थे। 

विस्फोट के बाद पूरे घर में आग लग गई। इससे सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे की है।  

स्थानीय विधायक समीर कुमार जाना ने बताया कि विस्फोट के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जब विस्फोट हुआ, तब कुछ लोग घर के अंदर थे और आग की लपटों में घिर गए। 

दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ और लोग अंदर फंसे हुए थे। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

कैसे हुई घटना? पुलिस की जांच जारी  

घटना स्थल पर प्राप्त वीडियो में एक घर में भीषण आग और भगदड़ का दृश्य दिख रहा है। लोग तेजी से जलते हुए घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, जबकि कुछ लोग अंदर फंसे घायलों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे। एक अन्य वीडियो में महिलाएं रोते हुए अपने अपनों को बचाने की गुहार लगा रही हैं।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट में कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

स्थानीय लोग और आसपास के क्षेत्र के लोग इस घटना को लेकर गहरे शोक में डूबे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version