HomeभारतWeather Update 21st May: 10 से ज्यादा राज्यों में आज IMD का...

Weather Update 21st May: 10 से ज्यादा राज्यों में आज IMD का बारिश का अनुमान, यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 21 मई से 24 मई,  तक कई भारतीय राज्यों और शहरों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया है। यह मौसम पैटर्न कर्नाटक तट के पास पूर्व-मध्य अरब सागर पर विकसित हो रहे चक्रवाती सिस्टम की वजह से है। इसके 22 मई के आसपास कम दबाव वाले क्षेत्र में बदलने की उम्मीद है।

दिल्ली, यूपी-बिहार का मौसम का हाल

दिल्ली में 21 मई को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे मौजूदा गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। हालांकि, उमस का सामना करना पड़ सकता है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जो 20 मई को दर्ज किए गए 41.8 डिग्री सेल्सियस से कम है। 22 मई को भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है।

बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर उमस भरी गर्मी बढ़ने के आसार है। आंशिक बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर तामपान कम रहेगा लेकिन उमस की वजह से परेशानी झेलनी पड़ सकती है। देर शाम तक ठंडी हवाओं की वजह से गर्मी से राहत मिलेगी। 

उत्तर प्रदेश में बुधवार को मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज में धूल भरी आंधी और बारिश देखने को मिल सकती है। प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, हापुड़, हरदोई, लखनऊ जैसी जगहों पर भी बारिश और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है।

बिहार में सीमांचल इलाकों में झमाझम बारिश के आसार है। हालांकि, दक्षिणी बिहार में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

महाराष्ट्र, गुजरात का मौसम

आईएमडी ने मुंबई, पुणे और कोंकण क्षेत्रों सहित पूरे महाराष्ट्र में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 21 मई से 24 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। गुजरात में भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के अनुमान हैं।

आईएमडी के अनुसार, अहमदाबाद, साबरकांठा, अरावली, खेड़ा, आनंद, पंचमहल, दाहोद और महिसागर सहित उत्तर गुजरात के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वडोदरा, छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड और तापी जैसे दक्षिण गुजरात के सभी जिलों के साथ-साथ दमन और दादरा नगर हवेली में भी इसी तरह की स्थिति की उम्मीद है। 

सौराष्ट्र क्षेत्र में, सुरेंद्रनगर, बोटाद, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, मोरबी और दीव जैसे जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। रासजस्थान में ज्यादातर जगहों पर गर्मी सताएगी। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश और हवाएं चलने के आसार हैं।

बेंगलुरु, आंध्र, तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत का हाल

तटीय कर्नाटक में 21 मई को रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें अत्यधिक भारी वर्षा, गरज के साथ बारिश और तेज हवाएँ चलने के साथ बिजली गिरने का पूर्वानुमान है। बेंगलुरू सहित दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 26 मई तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। बेंगलुरू में हाल ही में हुई भारी बारिश ने काफी नुकसान पहुँचाया है और तीन लोगों की मृत्यु भी हो गई है।

आईएमडी ने अगले दो दिनों में आंध्र प्रदेश में, खास तौर पर दक्षिण तटीय, उत्तर तटीय और रायलसीमा क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इससे पहले, बापटला, काकीनाडा, विशाखापत्तनम और श्रीकाकुलम जैसे जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे जलभराव और यातायात संबंधी समस्याएं पैदा हो गईं।

अगले सात दिनों के दौरान तमिलनाडु में गरज, बिजली और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएँ चलने के साथ-साथ छिटपुट से लेकर हल्की और मध्यम बारिश तक होने की संभावना है। 21 और 22 मई को तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।

केरल में भी अगले पांच से सात दिनों में अच्छी खासी बारिश होने की उम्मीद है। आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले चार से पांच दिनों में केरल पहुंच सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version