Homeविश्वयूक्रेन के टारगेट पर था व्लादिमीर पुतिन का हेलीकॉप्टर? रूस ने ऐसे...

यूक्रेन के टारगेट पर था व्लादिमीर पुतिन का हेलीकॉप्टर? रूस ने ऐसे रोका हमला

मास्को: रूस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हेलीकॉप्टर पर ड्रोन अटैक किया है। रूसी पक्ष का आरोप है कि इसी हफ्ते कुर्स्क के दौरे के दौरान पुतिन का हेलीकॉप्टर ड्रोन हमले के बीच आया और फिर भी उड़ता रहा। रूसी एयर डिफेंस ने राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा सुनिश्चित की।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हेलीकॉप्टर इस सप्ताह के शुरू में स्वतंत्र घोषित किए गए कुर्स्क क्षेत्र की उनकी पहली यात्रा के दौरान एक बड़े यूक्रेनी ड्रोन हमले में फंस गया था, यह दावा एक रूसी सैन्य कमांडर ने किया है। हालांकि, क्षेत्र में एयर डिफेंस यूनिट्स ने हमले को विफल करने में कामयाबी हासिल की और राष्ट्रपति की सुरक्षा सुनिश्चित की।

एयर डिफेंस डिवीजन के कमांडर यूरी डैशकिन ने रविवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में चैनल रूस 1 को इस बारे में बताया। इसे न्यूज आउटफिट आरटी ने रिपोर्ट किया। डैशकिन ने कहा कि पुतिन का हेलीकॉप्टर कुर्स्क क्षेत्र में “दुश्मन के बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले को रोकने के लिए एक ऑपरेशन के केंद्र में” था।

यूक्रेन ने यूएवी हमला किया

क्रेमलिन के अनुसार, अप्रैल में यूक्रेनी सेना से पूरी तरह से मुक्त होने के बाद, मंगलवार को कुर्स्क क्षेत्र की अपनी पहली यात्रा में पुतिन ने गवर्नर अलेक्जेंडर खिनशटेन के साथ स्थानीय नगर पालिकाओं के प्रमुखों और स्वयंसेवकों से मुलाकात की। यह यूक्रेनी आक्रमण से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। डैशकिन के अनुसार, उस समय, यूक्रेन ने क्षेत्र पर एक “अभूतपूर्व” यूएवी हमला किया, लेकिन रूसी वायु रक्षा ने 46 आने वाले फिक्स्ड-विंग यूएवी को नष्ट कर दिया।

उन्होंने कहा, “मैं इस तथ्य पर जोर देना चाहूंगा कि कुर्स्क क्षेत्र में सुप्रीम कमांडर-इन-चीफ के विमान की उड़ान के दौरान हमलों की तीव्रता काफी बढ़ गई थी।”

रूसी सेना अधिकारी ने दावा किया

डैशकिन ने कहा, “क्षेत्र में एयर डिफेंस यूनिट्स को एक साथ विमान-रोधी युद्ध करना था और हवा में राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की सुरक्षा सुनिश्चित करनी थी। कार्य पूरा हो गया। दुश्मन के ड्रोन के हमले को विफल कर दिया गया, सभी हवाई लक्ष्यों को निशाना बनाया गया।” रूस के अनुसार, यूक्रेन ने पिछले सप्ताह देश के अंदर ड्रोन हमलों को तेज कर दिया है। मास्को में विदेश मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार और शुक्रवार के बीच रूसी क्षेत्र में 764 ड्रोन को रोका गया था। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, हमले का पैमाना कम नहीं हुआ है, शनिवार और रविवार को सैकड़ों और यूएवी नष्ट किए गए।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version