Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनविजय देवरकोंडा ने 'Tribe' टिप्पणी को लेकर मांगी माफी, कहा- मेरा...

विजय देवरकोंडा ने ‘Tribe’ टिप्पणी को लेकर मांगी माफी, कहा- मेरा मकसद सिर्फ एकता की बात करना था

अभिनेता विजय देवरकोंडा ने अपनी हालिया टिप्पणी को लेकर उठे विवाद पर शनिवार सुबह माफी मांग ली। देवरकोंडा ने एक इवेंट में आदिवासी समुदाय को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जिसकी आदवासी समाज की तरफ से आलोचना की गई और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। अभिनेता ने शनिवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर बयान को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था, विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति समुदाय की, जिनका वे गहरा सम्मान करते हैं।

देवरकोंडा ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी किसी भी बात का उद्देश्य किसी समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं था, विशेष रूप से हमारे अनुसूचित जनजाति समुदाय को, जिनका मैं गहरा सम्मान करता हूं और जिन्हें भारत की आत्मा का अभिन्न हिस्सा मानता हूं।”

विजय ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ एकता की बात करना था कि भारत एक है, हमारे लोग एक हैं, और हमें साथ मिलकर आगे बढ़ना है। मैं उस दुनिया की कल्पना भी नहीं कर सकता, जहाँ मैं देश को एकजुट रहने का संदेश देते हुए जान-बूझकर किसी भी भारतीय समूह को नीचा दिखाऊँ – क्योंकि मैं सभी भारतीयों को अपना परिवार मानता हूँ, अपने भाइयों जैसा।

‘मैंने tribe शब्द का प्रयोग…’

देवरकोंडा ने आगे लिखा, मैंने “जनजाति” (tribe) शब्द का प्रयोग मैंने ऐतिहासिक और शब्दकोशीय अर्थ में किया था – उस समय की बात करते हुए जब सदियों पहले वैश्विक मानव समाज जनजातियों और कबीले के रूप में संगठित था, और अक्सर संघर्ष में रहता था। यह शब्द कभी भी “अनुसूचित जनजाति” (Scheduled Tribes) की श्रेणी के संदर्भ में नहीं था, जिसे औपनिवेशिक और स्वतंत्रता के बाद के भारत में बीसवीं सदी के मध्य में औपचारिक रूप से शामिल किया गया – अभी 100 साल भी पूरे नहीं हुए हैं।

अभिनेता ने ट्राइब शब्द का मतलब समझाते हुए आगे लिखा- अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार, “tribe” का अर्थ है: “एक पारंपरिक समाज में सामाजिक विभाजन, जिसमें परिवार या समुदाय सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक या रक्त संबंधों से जुड़े होते हैं और जिनकी एक समान संस्कृति और बोली होती है।”

अंत में विजय ने खेद जताते हुए कहा, अगर मेरे किसी भी संदेश को गलत समझा गया या उससे किसी को ठेस पहुँची हो, तो मैं अपनी ओर से ईमानदारी से खेद व्यक्त करता हूँ। मेरा उद्देश्य केवल शांति, प्रगति और एकता की बात करना था। मैं अपने मंच का उपयोग लोगों को जोड़ने और उन्हें प्रेरित करने के लिए करता रहूँगा – कभी भी उन्हें बाँटने के लिए नहीं।

विजय देवरकोंडा ने क्या कहा था?

हैदराबाद में सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान अभिनेता विजय देवरकोंडा ने कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर कहा था कि इस समस्या का समाधान आतंकवादियों को शिक्षा देने और यह सुनिश्चित करने में है कि उनका ब्रेनवॉश न हो। उन्होंने कहा, “कश्मीर भारत का है, कश्मीर हमारा है। भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पाकिस्तानी खुद अपनी सरकार से त्रस्त हैं। अगर हालात ऐसे ही रहे तो वे खुद ही अपनी सरकार के खिलाफ खड़े हो जाएंगे।”

विजय ने आतंकवादियों की मानसिकता पर टिप्पणी करते हुए कहा, अगर ये सब चलता रहा तो वो खुद ही उन पर हमला करेंगे। असल में 500 साल पहले जैसे आदिवासी लड़ते थे, ये लोग बिना बुद्धि और समझ के वैसे ही काम कर रहे हैं।

देवरकोंडा के इस बयान पर शुक्रवार को आदिवासी वकील संघ (Tribal Lawyers Association) के कुछ सदस्यों ने उनके खिलाफ एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत हैदराबाद के एस.आर. नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। उनका आरोप लगाया कि विजय ने पाक-प्रायोजित आतंकियों का जिक्र करते हुए उन्हें “आदिवासी” कहकर संबोधित किया, जो “असंवेदनशील और खतरनाक” है। उन्होंने अभिनेता से बिना शर्त माफी की मांग की थी। बता दें विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म “किंगडम” के प्रभावशाली टीजर और पहले गाने को लेकर चर्चा में हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा