Homeविश्ववियतनाम का 'सबसे बड़ा स्कैम'! महिला प्रॉपर्टी टायकून को सजा-ए-मौत…घोटाले से जीडीपी...

वियतनाम का ‘सबसे बड़ा स्कैम’! महिला प्रॉपर्टी टायकून को सजा-ए-मौत…घोटाले से जीडीपी के 6% के बराबर हुआ नुकसान

वियतनाम की प्रॉपर्टी टायकून ट्रूओंग माय लैन को एक बड़े फ्रॉड स्कैम के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है। 67 साल की लैन सहित कई अन्य आरोपियों पर इस मामले में फैसला गुरुवार को आने की संभावना थी। प्रॉपर्टी डेवलपर वान थिन्ह फैट की चेयरमैन लैन पर पर 11 सालों में साइगॉन कमर्शियल बैंक (SCB) से 12 अरब डॉलर ठगने का आरोप है।

इस पूरे स्कैम से हुई कुल क्षति का अनुमान 27 अरब डॉलर लगया गया है जो देश की 2023 की जीडीपी के छह प्रतिशत के बराबर है।

लैन को अक्टूबर 2022 में गिरफ्तारी किया गया था। उन्हें और 85 अन्य लोगों को देश के दक्षिणी बिजनेस हब हो ची मिन्ह सिटी (Ho Chi Minh City) में पांच सप्ताह तक चली सुनवाई के बाद सजा सुनाई गई। लैन के अलावा अन्य आरोपियों की सूची में पूर्व केंद्रीय बैंकर, पूर्व सरकारी अधिकारी और कुछ पिछले एससीबी अधिकारी शामिल हैं।

इन पर लगे आरोपों में रिश्वतखोरी, सत्ता का दुरुपयोग, विनियोजन और बैंकिंग कानून का उल्लंघन शामिल है। लैन ने हालांकि तमाम आरोपों से इनकार किया है और अपने मातहत काम करने वालों को इसका जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में अभियोजकों ने लैन को मौत की सजा देने की मांग की है, जो ऐसे मामले में असामान्य रूप से बेहद कड़ी सजा है।

उन्हें और 85 अन्य लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक देशव्यापी कार्रवाई के हिस्से के रूप में गिरफ्तार किया गया था। इस कार्रवाई के तहत हाल के वर्षों में वियतनाम के व्यापारिक अभिजात वर्ग के कई अधिकारियों और सदस्यों को पकड़ा गया है।
लैन ने सुनवाई के दौरान पिछले सप्ताह अदालत में अपनी अंतिम टिप्पणी में कहा था कि उनके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे थे।

सरकारी मीडिया के अनुसार उन्होंने कहा, ‘अपनी हताशा में, मैंने मौत के बारे में सोचा। मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है कि मैं इतनी मूर्ख थी कि इस बेहद कठिन कारोबारी माहौल – बैंकिंग क्षेत्र – में शामिल हो गई, जिसके बारे में मुझे बहुत कम जानकारी है।’

स्कैंडल से 42000 हजार लोग पीड़ित, क्या है पूरा मामला?

आरोप है कि लैन ने 2012 से 2022 तक अपनी प्रभुत्व का इस्तेमाल करते हुए साइगॉन कमर्शियल बैंक (SCB) से अपनी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीके से कर्ज लिए। पूरे स्कैंडल को छुपाए रखने के लिए ऑडिट अधिकारियों को भी रिश्वत दी गई। इन सबसे बैंक को काफी नुकसान हुआ। पुलिस ने इस घोटाले के लगभग 42,000 पीड़ितों की पहचान की है, जिसने इस दक्षिण पूर्व एशियाई देश को झकझोर कर रख दिया है।

लैन की शादी हांगकांग के एक अमीर व्यवसायी से हुई है। दिलचस्प ये भी कि उन पर जिस SCB बैंक से गलत तरीके से लोन लेने के आरोप हैं, उसमें उनकी 90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पुलिस का कहना है कि घोटाले में पकड़े गए सभी लोग एससीबी के बॉन्डधारक हैं जो अपना पैसा नहीं निकाल सकते हैं और लैन की गिरफ्तारी के बाद से उन्हें ब्याज या मूल भुगतान भी नहीं मिला है। अभियोजकों ने कहा कि मुकदमे के दौरान उन्होंने लैन से संबंधित 1,000 से अधिक संपत्तियों को जब्त किया है।

ट्रूओंग माय लैन का सफर

लैन मूलत: हो ची मिन्ह सिटी जिसे पूर्व में साइगॉन के नाम से जाना जाता है, वहां से आती हैं। यह शहर लंबे समय से वियतनामी अर्थव्यवस्था का केंद्र रहा है। लैन ने अपने करियर की शुरुआत बाजार में अपनी मां के साथ स्टॉल लगाकर कॉस्मेटिक्स बेचने से की थी। हालांकि, 1986 में कम्युनिस्ट पार्टी के आर्थिक सुधार के दौर की शुरुआत के बाद उन्होंने जमीन और संपत्ति खरीदना शुरू किया। 1990 के दशक तक उनके पास कई होटल और रेस्तरां थे।

वियतनाम हालांकि अपने तेजी से बढ़ते विनिर्माण क्षेत्र के लिए देश के बाहर सबसे ज्यादा जाना जाता है लेकिन अधिकांश अमीर वियतनामी लोगों ने संपत्ति में निवेश कर अपना पैसा बढ़ाया। इस देश में हालांकि सभी भूमि आधिकारिक तौर पर राष्ट्र के स्वामित्व वाली है। ऐसे में अधिकारियों की भूमिका अहम हो जाती है और आगे के सालों में जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था बढ़ी, भ्रष्टाचार बढ़ता गया।

इस बीच लैन बड़ी बिजनेस वुमन बनती चली गईं और उन्हें अपने तीन छोटे-छोटे और संकट झेल रहे बैंकों को एक बड़ी इकाई के तौर पर विलय करने की अनुमति मिल गई की। इसे ही साइगॉन कमर्शियल बैंक नाम दिया गया।

बैंक का 93 प्रतिशत कर्ज केवल लैन के नाम!

वियतनामी कानून के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक में 5% से अधिक शेयर नहीं रख सकता है। हालांकि लैन से जुड़े स्कैम के मामले में अभियोजकों का कहना है कि सैकड़ों शेल कंपनियों और उसके प्रॉक्सी के रूप में काम करने वाले लोगों के माध्यम से लैन के पास वास्तव में साइगॉन कमर्शियल बैंक का 90% से अधिक स्वामित्व था।

आरोप लगाए गए कि लैन ने अपनी शक्ति का उपयोग करके अपने ही लोगों को प्रबंधकों के रूप में नियुक्त किया और फिर उनसे अपने नियंत्रण वाली शेल कंपनियों के नेटवर्क के लिए सैकड़ों ऋण स्वीकृत कराया। लोन के तौर पर बैंक से निकाली गई रकम भी चौंकाने वाली है। आरोपों के अनुसार यह ऋण बैंक के सभी ऋणों का 93% था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version