Homeसाइंस-टेकयूएसएः अमेरिका में टिकटॉक हुआ बंद, एप्पल और गूगल के प्ले स्टोर...

यूएसएः अमेरिका में टिकटॉक हुआ बंद, एप्पल और गूगल के प्ले स्टोर से हटाया गया

अमेरिकाः अमेरिका में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने वाला कानून 19 जनवरी से लागू हुआ, जिसके चलते वीडियो शेयरिंग टिकटॉक ऐप बंद हो गया है। इसके साथ ही यह शॉर्ट वीडियो ऐप एप्पल और गूगल प्ले स्टोर से भी हट गया है।

अमेरिका में करीब 170 मिलियन(17 करोड़) लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। ऐप ने एक मैसेज के जरिए अपने उपयोगकर्ताओं को बताया कि यह ऐप अब नहीं चलेगा।

पॉप-अप संदेश भेजा गया

इस मैसेज में लिखा था- “अमेरिका में टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून बनाया गया है। दुर्भाग्य से अब से आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।” साथ ही इस संदेश में कहा गया है कि “हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह संकेत दिया है कि वह पद संभालने के बाद टिकटॉक को बहाल करने के समाधान पर हमारे साथ काम करेंगे।” “कृपया साथ बने रहें।”

20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पदभार ग्रहण करेंगे। ट्रंप ने कहा है कि वह पदभार संभालने के बाद टिकटॉक पर प्रतिबंध से 90 दिनों की छूट देंगे। ट्रंप ने एनबीसी के बात करते हुए कहा कि इसे विस्तार का निर्णय भी संभवतः लिया जाएगा “क्योंकि यह उचित है।”

बाइटडांस के स्वामित्व वाले टिकटॉक को जब शनिवार देर रात उपयोगकर्ताओं ने लॉगिन करने का प्रयास किया तो उन्हें एक पॉप-अप संदेश मिला, जिसमें कहा गया था कि “कानून हमें अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से अनुपलब्ध होने के लिए बाध्य करेगा। हम यू.एस. में अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए काम कर रहे हैं।”

बीते शुक्रवार को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने चीन के स्वामित्व वाले इस वीडियो-शेयरिंग ऐप पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को बरकरार रखा। यह कानून राष्ट्रीय सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लाया गया था।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का नहीं है उल्लंघन

लाखों अमेरिकी लोगों को इस मंच का उपयोग करने से रोक दिया गया है। अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि कानून अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन नहीं करता है,जैसा कि कंपनी(बाइटडांस) ने तर्क दिया था। इसके साथ की सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार द्वारा उठाई गई सुरक्षा चिंताएं सर्वोपरि हैं।

हालांकि, रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि कितने उपयोगकर्ता इस ऐप का इस्तेमाल अभी कर रहे हैं। लेकिन ये ऐप अधिकतर उपयोगकर्ताओं के लिए काम नहीं कर रहा था। ऐप के साथ-साथ वेबसाइट में भी यह काम नहीं कर रहा था। इस बीच शनिवार को व्हाइट हाउस ने एक बार फिर दोहराया कि टिकटॉक पर प्रतिबंध पर आने वाले समय में ट्रंप प्रशासन को काम करना है।

अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रेस सचिव कैरिन-जीन-पियरे ने एक बयान में कहा “हमें ट्रम्प प्रशासन के सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद अगले कुछ दिनों में टिकटॉक या अन्य कंपनियों के लिए कार्रवाई करने का कोई कारण नहीं दिखता है।”

इसके अतिरिक्त, वाशिंगटन में चीनी दूतावास ने अमेरिका पर टिकटॉक को दबाने के लिए अनुचित राज्य शक्ति का उपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि “वह अपने वैध अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version