Homeभारतजेडी वेंस इस महीने आ सकते हैं भारत, बतौर अमेरिकी उपराष्ट्रपति दूसरी...

जेडी वेंस इस महीने आ सकते हैं भारत, बतौर अमेरिकी उपराष्ट्रपति दूसरी विदेश यात्रा: रिपोर्ट

नई दिल्ली: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस महीने के अंत में भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप सरकार में कार्यभार संभालने के बाद से यह उनकी दूसरी विदेश यात्रा होगी। पोलिटिको वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस भी भारत आएंगी। वेंस ने पिछले महीने बतौर उपराष्ट्रपति फ्रांस और जर्मनी की अपनी पहली विदेश यात्रा की थी।

वेंस ने अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अवैध प्रवासन से निपटने, धार्मिक स्वतंत्रता की अनदेखी करने जैसे विषयों पर यूरोपीय सरकारों की आलोचना की थी।

ब्रिटेन और फ्रांस के नेतृत्व वाली यूरोपीय शांति सेना की योजना के बारे में वेंस की टिप्पणियों के कारण दोनों देशों के राजनेताओं और दिग्गजों ने कहा था कि वेंस अफगानिस्तान और इराक में अमेरिकी सेना के साथ लड़ते हुए मारे गए सैकड़ों सैनिकों का अपमान कर रहे हैं।

‘टैरिफ वॉर’ के बीच भारत यात्रा

वेंस की भारत यात्रा टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया था कि भारत ने आखिरकार अमेरिकी आयात पर टैरिफ हटाने पर सहमति जताई है। ट्रंप ने इस फैसले का श्रेय अपने प्रशासन के प्रयासों को दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि ‘आखिरकार कोई उन्हें बेनकाब कर रहा है।’ 

ट्रंप की यह टिप्पणी भारत पर पारस्परिक टैरिफ की घोषणा के कुछ दिनों बाद आई थी, जो 2 अप्रैल से लागू होने की उम्मीद है। हालांकि, पिछले दिनों भारत ने जोर देकर कहा है कि अमेरिका के साथ व्यापार टैरिफ कटौती पर ऐसी कोई प्रतिबद्धता उसकी ओर से नहीं जताई गई है। 

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने सोमवार को एक संसदीय पैनल के समक्ष भारत के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत अभी भी चल रही है और कोई व्यापार सौदा अंतिम रूप नहीं ले पाया है।

‘भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बात’

इसके बाद मंगलवार को वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत और अमेरिका एक व्यापार समझौते पर बातचीत करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें दोनों देश में बाजार पहुंच बढ़ाने, आयात शुल्क में कटौती और गैर-टैरिफ बाधाओं पर ध्यान होगा। 

संसद में इस विषय पर चर्चा तब हुई जब कई सदस्यों ने ट्रंप के दावे के बारे में चिंता जताई। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने झुकने का आरोप भी लगाया।

इस बीच पेरिस एआई एक्शन समिट में पीएम मोदी के साथ जेडी वेंस की आखिरी मुलाकात के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री को ‘दयालु’ कहा था। पीएम मोदी ने वेंस के बच्चों (दो बेटों और एक बेटी) को  उपहार भी दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version