Homeविश्वयूएस सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किंबर्ली चीटल ने दिया इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप...

यूएस सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किंबर्ली चीटल ने दिया इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी लेते हुए छोड़ा पद

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हाल में हुए हमले को लेकर विवादों में घिरी यूएस सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किंबर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, उनका इस्तीफा उस समय आया है जब सोमवार को वे हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की निगरानी समिति के सामने पेश हुई थी और इस दौरान उन्होंने एक भी सवालों का जवाब नहीं दिया था।

इसके लिए उनकी खूब आलोचना भी हुई थी। सोमवार के इस घटना के बाद रिपब्लिकन के साथ-साथ कई डेमोक्रेटिक सांसदों ने भी उनके इस्तीफे की मांग की थी।

इसके बाद किंबर्ली चीटल ने मंगलवार को इस्तीफा दिया है। मंगलवार को दिए गए इस्तीफे वाले ईमेल में चीटल ने कहा है कि वह स्वीकार करती हैं कि सीक्रेट सर्विस डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में विफल रही थी और उन्होंने उनकी सुरक्षा में हुई चूक की पूरी जिम्मेदारी ली है।

चीटल ने पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास को सेवा की सबसे महत्वपूर्ण परिचालन विफलता बताया है। बता दें कि उनका इस्तीफा डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के 10 दिन बाद आया है।

इस्तीफा से इंकार कर रही थी चीटल

जब से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई थी तब से यूएस सीक्रेट सर्विस और चीटल की खूब आलोचना हो रही थी और उनके इस्तीफे की मांग भी हो रही थी। लेकिन चीटल ने घटनास्थल पर मौजूद “ढलानदार छत” का हवाला देते हुए कहा था इस कारण हमले को रोका नहीं जा सका था और वे अपने इस्तीफा देने से इनकार करती आ रही थी।

लेकिन सोमवार की घटना के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। अगस्त 2022 से किंबर्ली चीटल यूएस सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर पद पर हैं।

रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप हुआ था हमला

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 13 जुलाई को यूएस के पेंसिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी उन पर हमला हुआ था। मंच से महज 135 मीटर की दूरी पर मौजूद हथियारबंद शख्स ने उन पर गोली चलाई थी जिसमें वे घायल भी हो गए थे। इस हमले में रैली में आइए एक शख्स की मौत भी हो गई थी।

हालांकि यूएस सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने हमलावर को उसी समय मार गिराया था। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पर हुए इस हमले को लेकर यूएस सीक्रेट सर्विस सवालों के घेरे में थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version