HomeरोजगारUPSSSC ने PET परीक्षा के लिए निकाले आवेदन, तीन साल तक रहेगी...

UPSSSC ने PET परीक्षा के लिए निकाले आवेदन, तीन साल तक रहेगी वैधता

लखनऊः उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन टेस्ट (PET) की परीक्षा के लिए आवेदन निकाले हैं। इसके लिए आवेदन 14 मई से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 17 जून है। वहीं, इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 17 जून ही है। 

यदि फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसके लिए संशोधन 24 जून तक कर सकेंगे। इसके लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 40 वर्ष है। इसके साथ ही इस परीक्षा के लिए कमीशन द्वारा आयु में छूट भी दी गई है। ऐसे में आवेदन करने के लिए भर्ती से संबंधित अधिसूचना जरूर पढ़ें। 

क्या है शैक्षणिक योग्यता? 

इस परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इसके लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग है। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 185 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 95 रुपये रखा गया है। वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। 

अब इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों के अंक तीन साल के लिए मान्य रहेंगे। पहले यह तिथि एक साल के लिए थी। ऐसे में अब अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। 

दरअसल, यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में समूह-ग की भर्तियों के लिए आयोजित की जाती है। यह एक प्रकार से प्री परीक्षा है और इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी ग्रुप-सी में आने वाली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले यह सीमा सिर्फ एक साल के लिए ही थी जिससे अभ्यर्थियों को हर साल यह परीक्षा देनी पड़ती थी लेकिन अब इसकी सीमा बढ़ाकर तीन साल की गई है जो अभ्यर्थियों के लिए लाभदायक रहने वाली है। 

इसमें बदलाव के लिए यूपीएसएसएससी ने सरकार से मांग की थी जिसके बाद कार्मिक विभाग ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है।

ऐसे में उत्तर प्रदेश में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। इस परीक्षा को पास कर अभ्यर्थी ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल जैसी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

इस परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए लिंक 14 मई को लागू एक्टिवेट होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version