Friday, October 10, 2025
HomeभारतUP Board Result 2025: इसी महीने जारी हो सकता है हाईस्कूल और...

UP Board Result 2025: इसी महीने जारी हो सकता है हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित कर सकती है। ऐसी संभावना है कि इसी महीने नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस संबंध में बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। 

गौरतलब है कि इस साल बोर्ड परीक्षा में 54 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जहां 10वीं कक्षा के लिए 26 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे तो वहीं 12वीं कक्षा के लिए 27 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के बाद से छात्र-छात्राएं नतीजों के इंतजार में हैं। ऐसे में बोर्ड की तरफ से आई सूचना के मुताबिक जल्द ही नतीजे आ सकते हैं।

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे। 

बोर्ड जारी कर सकता है अधिसूचना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद नतीजों से संबंधित अधिसूचना जारी कर सकता है जिसमें नतीजों की तारीख का विवरण मिलेगा। 

ऐसे में नतीजे देखने के लिए विद्यार्थी उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या फिर upresults.nic.in चेक कर सकेंगे। इन वेबसाइट्स पर रोल नंबर डालकर विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। 

इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी विद्यार्थी अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। इसके लिए अगर हाई स्कूल का रिजल्ट देखना है तो UP10 के बाद स्पेस देकर रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज देना है। इसके कुछ देर बाद एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा। 

वहीं, अगर इंटरमीडिएट का रिजल्ट चेक करना है तो UP12 के बाद स्पेस देकर रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें। कुछ देर बाद रिजल्ट प्राप्त होगा। 

बोर्ड इस बार परीक्षार्थियों के अंकपत्र डिजिटल रूप से भी उपलब्ध कराएगा। ये अंकपत्र डिजिलॉकर पर उपलब्ध होंगे। डिजिलॉकर पर जारी किए गए नतीजे वेरिफाइड होंगे और साथ ही डिजिटली हस्ताक्षरित भी होंगे। इसके साथ ही इसमें क्यूआर की भी व्यवस्था की गई है। वहीं, ऑफलाइन मार्कशीट बाद में दी जाएगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा