Thursday, October 9, 2025
HomeरोजगारUP Anganwadi Bharti: 69,000 पदों पर की जाएगी बंपर भर्ती, 12वीं पास...

UP Anganwadi Bharti: 69,000 पदों पर की जाएगी बंपर भर्ती, 12वीं पास योग्यता

UP Anganwadi Bharti  के तहत कुल 69,000 पद भरे जाएंगे। इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जा सकती है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।

UP Anganwadi Bharti 2025: उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के खाली पद भरने की योजना बना रही है। इस भर्ती के तहत कुल 69,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के 7,952 पद और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 61,254 पद भरे जाएंगे।

इन पदों को भरने के लिए सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में समितियों का गठन किया है। इन समितियों की अध्यक्षता जिलाधिकारी करेंगी। इसके लिए 12वीं पास महिलाएं आवेदन कर सकेंगी। इसके लिए 18-35 आयु वर्ग की महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगी।

UP Anganwadi Bharti के लिए क्या है योग्यता?

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहर निदेशालय ने इसके लिए सभी जिलों को निर्देश भेजे हैं इसमें कहा गया है कि जिलों में रिक्त पदों का ब्योरा upanganwadibharti.in पोर्टल पर तैयार किया जाएगा। इसके बाद इस भर्ती से संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी। योग्य उम्मीदवार इसी पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकेंगी।

इस भर्ती के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए 7,952 पदों में 50 फीसदी पद आंगनवाड़ी सहायिकाओं की प्रोन्नति के जरिए किए जाएंगे। इसके लिए जिन आंगनवाड़ी में रिक्ति है वहां पर कम से कम पांच साल तक काम करने वाली आंगनवाड़ी सहायिका पात्र होंगी। ये शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए है। अगर इसके लिए कोई सहायिका नहीं मिलती है तो इन पदों को सीधी भर्ती के जरिए भरा जाएगा। ऐसे में अब इस भर्ती के बाद बैकलॉग नहीं रह जाएगा।

UP Anganwadi Bharti के लिए योग्यता 12वीं पास है। इसके साथ ही अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है। इससे अधिक आयु वर्ग की महिलाएं इसके लिए पात्र नहीं होंगी।

यह भी पढ़ें – कोल्ड्रिफ कफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल की पुष्टि, राजस्थान में ड्रग कंट्रोलर निलंबित, फार्मा कंपनी का वितरण रोका गया

इसके अलावा यदि किसी आंगनवाड़ी सहायिका ने लापरवाही की है और बिना बताए अवकाश लिया है या तीन महीने तक लगातार काम नहीं किया है तो ऐसी सहायिकाओं को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस भर्ती के तहत 2,123 पद पिछली भर्ती के खाली हैं। आरक्षण के अनुरूप आवेदन न होने, गलत दस्तावेज प्रस्तुत करने के चलते ये पद खाली हैं। इसके अलावा कई लोगों के नियुक्ति के बाद भी पदभार ग्रहण न करने के चलते ये पद खाली हैं। इसमें कुछ नए पद भी सृजित हुए हैं।

आंगनवाड़ी में कितना मिलता है वेतन

आंगनवाड़ी सहायिकाओं के लिए 38,994 पद सहायिकाओं के 62 वर्ष आयु पूरी करने या मृत्यु के चलते खाली हुए हैं। इसके साथ ही 22,260 पद मिनी आंगनवाड़ी के मुख्य आंगनवाड़ी में अपग्रेड होने से सृजित हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रति माह 7,500 रुपये मेहताना दिया जाता है। वहीं, आंगनवाड़ी सहायिकाओं के लिए यह राशि 3,750 रुपये है। हालांकि, यह राशि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है।

यह भी पढ़ें – रोहित शर्मा की कप्तानी खत्म, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शुभमन गिल को बनाया गया नया कैप्टन, श्रेयस उपकप्तान

इस भर्ती के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार की महिला, विधवा, तलाकशुदा या पति द्वारा छोड़ी गई महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार द्वारा जल्द ही इस भर्ती से संबंधित अधिसूचना जारी की जा सकती है।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा