Homeविश्वUSAID के 1600 कर्मचारियों की छंटनी करेगा ट्रंप प्रशासन

USAID के 1600 कर्मचारियों की छंटनी करेगा ट्रंप प्रशासन

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट यानी यूएसएड के 1600 कर्मचारियों को निष्कासित करने की घोषणा की है। अमेरिकी प्रशासन की ओर से रविवार को यह घोषणा की गई। इसके साथ ही देश के बाहर एजेंसी के लिए काम करने वाले कुछ कर्मचारियों को प्रशासनिक छुट्टी दी गई है। इन लोगों को सवैतनिक अवकाश पर रखा जाएगा।  

इसकी सूचना कर्मचारियों को एक मेल के जरिए दी गई। कर्मचारियों को भेजे गए मेल में लिखा था ” मुझे यह सूचना देते हुए दुख हो रहा है कि आप कार्यबल को कम करने से प्रभावित हैं।”

24 अप्रैल से सेवाएं समाप्त

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कर्मचारियों के मेल में लिखा है कि उनकी संघीय सेवाएं 24 अप्रैल से समाप्त हो जाएंगी। कर्मचारियों की छंटनी के बाद यूएसएड के लिए काम करने वाले सिर्फ नेता और बहुत जरूरी स्टाफ बचा है। 

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने कहा था कि वह सरकारी कार्यों में आने वाले खर्चों में कटौती करेंगे। इस दिशा में यह पहला कदम उठाया गया है। ट्रंप के अलावा एलन मस्क के इस बारे में बोलते रहे हैं। 

यूएसएड की शुरुआत साल 1961 में एक स्वतंत्र एजेंसी के रूप में हुई थी। इसके तहत विभिन्न देशों को सहायता प्रदान की जाती है। इसका उद्देश्य लोकतांत्रिक समाज को आगे बढ़ाना, गरीबी को कम करना है। 

शपथ लेते ही विदेशी सहायता पर लगाई थी रोक

ज्ञात हो कि ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही 90 दिनों के लिए विदेशी सहायता पर रोक लगाई थी। इसमें भुखमरी से लड़ने और गंभीर बीमारियों के लिए दी जाने वाली सहायता भी शामिल है। 

यूएसएड के कार्यक्रमों में 100 मिलियन डॉलर से भी कम की छूट मिली है जबकि इससे पहले 40 बिलियन डॉलर की छूट प्रतिवर्ष मिलती थी। 

यूएसएड के कर्मचारियों की छंटनी फेडरल जज की अनुमति के बाद आई है। बीते शुक्रवार को फेडरल कोर्ट ने प्रशासन को अनुमति दी थी कि यूएस और दुनिया भर में काम कर रहे यूएसएड के कर्मचारियों को हटाने की योजना पर आगे बढ़ सकते हैं।

कर्मचारियों ने सरकार के इस कदम के खिलाफ याचिका दायर की थी कि प्रशासन के इस प्लान पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version