Friday, October 10, 2025
Homeभारतओडिशा में बेंगलुरु-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे,...

ओडिशा में बेंगलुरु-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 1 व्यक्ति की मौत, 8 घायल

भुवनेश्वरः ओडिशा के कटक-नरगुंडी रेलवे सेक्शन में बेंगलुरु-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) के 11 कोच पटरी से उतर गए। यह घटना रविवार सुबह 11:45 बजे नरगुंडी स्टेशन के पास हुई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हुए।

दुर्घटना के समय बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस, बेंगलुरु से असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या स्टेशन की ओर जा रही थी। घटना के तुरंत बाद पूर्वी तट रेलवे (ECoR) के महाप्रबंधक (जीएम) और खुरदा रोड के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 

मीडिया से बात करते हुए डीएम दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, वहीं 8 लोग घायल हैं। उन्होंने कहा, जिन्हें रेफर करने की जरूरत थी और उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया है… घटना की जांच की जा रही है।

राहत कार्य में लगीं NDRF और ओडिशा फायर सर्सिव की टीमें

ओडिशा फायर सर्विस के महानिदेशक सुधांशु सारंगी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और ओडिशा फायर सर्विस भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। 

पूर्वी तट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष ट्रेन का इंतजाम किया है ताकि प्रभावित यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी हादसे पर प्रतिक्रिया दी और एक्स पर असम के दो यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस में सवार असम के दो यात्री घायल हुए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया, “ट्रेन संख्या 12551 की दुर्घटना से असम में कोई हताहत नहीं हुआ। राज्य के दो यात्री – उदालगुरी के विल्सन डिगल और बक्सा की अमीरण निशा – घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। दोनों सुरक्षित हैं।”

हेल्पलाइन नंबर जारी

घटना के बाद रेलवे ने प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

खुरदा रोड – 06742492245

भुवनेश्वर – 8455885999

कटक – 8991124238, 7205149591

भद्रक – 9437443469

पालासा – 9237105480

जाजपुर केवंझर रोड – 9124639558

प्रभावित ट्रेनों का रूट बदला गया

रेलवे को इस दुर्घटना के बाद कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा है। प्रभावित ट्रेन के अलावा, कुछ ट्रेनों का तत्काल प्रभाव से मार्ग परिवर्तन किया गया है: 12822 (धौली एक्सप्रेस), 12875 (नीलाचंल एक्सप्रेस) और 22606 (पुरुलिया एक्सप्रेस)। इस मार्ग परिवर्तन के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना हो सकता है, हालांकि रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है ताकि यात्री बिना किसी और परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

दुर्घटना के बाद से रेलवे प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। आगे की जानकारी रेलवे द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा