Homeविश्वएलन मस्क ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, साथ में बच्चों...

एलन मस्क ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, साथ में बच्चों को भी लाए थे टेस्ला और एक्स के मालिक

वाशिंगटन डीसी: गुरुवार को अमेरिका उद्योगपति एलन मस्क ने सपरिवार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी अमेरिका के एक दिवसीय दौरे पर हैं। एलन मस्क टेस्ला और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसी नामी कंपनियों के मालिक हैं और अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं। 

पीएम मोदी और एलन मस्क ने नवाचार, स्पेस टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के परस्पर सहयोग के बारे में चर्चा की। पीएम मोदी और एलन मस्क ने एंटरप्रेन्योरशिप और सामान्य प्रशासन के बारे में भी बात की। 

एलन मस्क से पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्टज (Michael Waltz) से मुलाकात की।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस से अमेरिका पहुँचे। पीएम मोदी के अमेरिका पहुँचते ही अमेरिका की खुफिया सेवाओं की नवनियुक्त प्रमुख तुलसी गब्बार्ड ने उनसे मुलाकात की। 

पीएम मोदी की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात

गुरुवार को ही पीएम मोदी की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होनी है। राष्ट्रपति ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच संयुक्त प्रेस वार्ता भी होगी। 

पीएम मोदी से मुलाकात से चंद घण्टे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशलमीडिया वेबसाइट ट्रुथ पर लिखा कि आज एक बड़ा दिन है, कई अहम मुद्दों पर बात होगी, शायद परस्पर-हितों वाले टैरिफ…. 

डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल और भारत

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिका और दूसरे देशों के बीच आयात-निर्यात से जुड़े करों (टैरिफ) का मुद्दा उठाया था। ट्रंप का दावा है कि अमेरिका दूसरे देशों को निर्यात करते समय ज्यादा टैरिफ देता है जबकि वही देश अमेरिका निर्यात करते समय कम टैरिफ देते हैं। 

राष्ट्रपति ट्रंप ने पद संभालते ही चीन और मैक्सिको इत्यादि देशों से आयात पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा कर दी। इन देशों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी आयात पर टैरिफ बढ़ा दिया।

माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप भारत से अमेरिका होने वाले निर्यात पर भी टैरिफ बढ़ा सकते हैं। वह पहले ही भारत को टैरिफ किंग कह चुके हैं। आज के उनके सोशलमीडिया पोस्ट में टैरिफ के बारे में दिया गया संकेत इसी ओर इशारा करते है कि दोनों देशों के प्रमुखों के बीच टैरिफ पर चर्चा हो सकती है। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version