Homeभारत'तुरंत बच्चे पैदा करें', परिसीमन के विवाद के बीच तमिलनाडु सीएम स्टालिन...

‘तुरंत बच्चे पैदा करें’, परिसीमन के विवाद के बीच तमिलनाडु सीएम स्टालिन का चौंकाने वाला बयान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द बच्चे पैदा करें। सीएम ने कहा कि राज्य में सफलतापूर्वक जनसंख्या नियंत्रण करने का अब राज्य को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने चेताया कि अगर जनसंख्या के आधार पर संसदीय सीटों का परिसीमन होता है तो इसका तमिलनाडु को नुकसान हो सकता है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने बयान में कहा कि ‘पहले हम कहते थे कि आप आराम से बच्चे पैदा करें, लेकिन अब हालात बदल गए हैं और अब हमें कहना चाहिए कि तुरंत बच्चे पैदा करें।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन होता है तो इससे तमिलनाडु में लोकसभा सीटों की संख्या कम हो सकती है और संसद में राज्य का प्रतिनिधित्व घट सकता है। स्टालिन ने परिसीमन के मुद्दे पर 5 मार्च को सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है। सीएम ने सभी राजनीतिक दलों से आपसी मतभेद भुलाकर बैठक में शामिल होने की अपील की और कहा कि परिसीमन का मुद्दा तमिलनाडु के लिए बेहद अहम है। 

परिसीमन पर क्या बोले थे स्टालिन?

बता दें कि तमिलनाडु के ज्यादातर राजनीतिक दल इस बात को लेकर चिंतित हैं कि प्रस्तावित लोकसभा सीटों के सीमांकन से राज्य की संसदीय सीटें कम हो सकती हैं। अपने 72वें जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा था कि नए सीमांकन के चलते तमिलनाडु की लोकसभा सीटें मौजूदा 39 से घटकर 31 हो सकती हैं, यानी राज्य को 8 सीटों का नुकसान हो सकता है। स्टालिन ने कहा कि हमारी संसद में मौजूदगी कम होगी। तमिलनाडु की आवाज दबाई जा रही है, यह तमिलनाडु के अधिकारों का मामला है। सभी दलों और नेताओं को मिलकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस मुद्दे पर आवाज उठानी चाहिए।

5 मार्च को बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग

सीएम स्टालिन ने कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि आप अपना समय लें और तुरंत बच्चे पैदा करें। परिसीमन के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्टालिन ने 5 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि सभी लोग एक साथ आएं और तमिलनाडु के भविष्य पर विचार करें, जो उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है जहां उसे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए विरोध करना चाहिए। विपक्षी दलों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनसे बैठक में शामिल होने का आग्रह करता हूं। कृपया अहंकार को किनारे रखें। इस बारे में न सोचें कि आपको मेरी बात क्यों सुननी चाहिए। स्टालिन ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यह तमिलनाडु के लिए एक गंभीर मुद्दा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version