Homeकारोबारसूरत की डायमंड कंपनी ने 50 हजार कर्मचारियों को दी 10 दिनों...

सूरत की डायमंड कंपनी ने 50 हजार कर्मचारियों को दी 10 दिनों की ‘छुट्टी’, जानिए क्यों?

सूरतः  गुजरात में सूरत की दिग्गज डायमंड कंपनी किरण जेम्स ने बड़ा कदम उठाया है।  कंपनी ने अपने 50 हज़ार कर्मचारियों को 10 दिन की छुट्टी दे दी है! ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि दुनिया भर में हीरे की मांग कम हो रही है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि ये उद्योग मुश्किल दौर से गुजर रहा है और पॉलिश किए हुए हीरे की बिक्री नहीं हो रही है। ऐसे में हीरे के उत्पादन को नियंत्रित करने के लिए ये कदम उठाया गया है।

 ऐसा करने के पीछे कंपनी की क्या है रणनीति?

रिपोर्ट में कहा गया है कि आमतौर पर दिवाली के आस-पास हीरे की फैक्ट्रियां छुट्टी पर जाती हैं, लेकिन इस बार सूरत की किरण जेम्स ने अगस्त में ही 10 दिन की छुट्टी दे दी। दरअसल, ये फैसला हीरे की बढ़ती हुई सप्लाई को काबू में करने के लिए लिया गया है। कंपनी का मानना है कि अगर कम हीरे बनेंगे तो उनकी कीमत बढ़ेगी, जिससे पूरे उद्योग को फायदा होगा।

दूसरे डायमंड कंपनियों से भी ऐसा करने की अपील

किरण जेम्स के मालिक, वल्लभभाई लखानी ने बताया कि कंपनी अपने कर्मचारियों को छुट्टी के पैसे भी देगी। उन्होंने ये भी कहा कि अगर दूसरे डायमंड कंपनियां भी ऐसा करेंगी तो पूरे उद्योग को फायदा होगा। उनकी कंपनी में 50 हज़ार से ज्यादा लोग काम करते हैं, जिनमें से 40 हजार असली हीरे और 10 हजार कृत्रिम हीरे पर काम करते हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी प्राकृतिक हीरा निर्माता कंपनी है किरण जेम्स

वह उन पहले लोगों में से हैं जिन्होंने दिसंबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद अपने परिसर को मुंबई से सूरत डायमंड बोर्स (SDB) में स्थानांतरित किया। यह कंपनी ‘दुनिया की सबसे बड़ी प्राकृतिक हीरा निर्माता’ होने का दावा करती है और पॉलिश किए गए हीरों के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है।

हीरे का कारोबार संकट में!

सालाना 17,000 करोड़ रुपये के कारोबार वाली ये कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी डायमंड कंपनी डी बीर्स से हीरे खरीदती है। लेकिन अब ग्लोबल मार्केट में हीरे की मांग कम हो रही है। डी बीर्स ने भी इस साल अप्रैल से जून के बीच हीरे के उत्पादन में 15% की कटौती की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version