Saturday, October 11, 2025
Homeखेलकूदचैम्पियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रिलिया की हार के बाद स्टीव स्मिथ का वनडे इंटरनेशनल...

चैम्पियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रिलिया की हार के बाद स्टीव स्मिथ का वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान

दुबई: स्टीव स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्मिथ ने यह ऐलान ऑस्ट्रेलिया के चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में जगह नहीं बना पाने के बाद किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सेमीफाइनल में भारत से चार विकेट से हारकर चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई।

स्मिथ ने इस मैच में 96 गेंदों पर 73 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने इसकी बदौलत पहले बल्लेबाजी हुए भारत को 265 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने 11 गेंद शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मिथ ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि उन्होंने अपने शानदार करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए दो वनडे विश्व कप (2015 और 2023) जीते जो उनके लिए बेहद खास है।

स्मिथ ने ऐसे याद किया अपना वनडे करियर

एक प्रेस रिलीज के जरिए स्मिथ ने अपने बयान में कहा, ‘यह एक शानदार यात्रा रही है और मुझे इसका हर लम्हा पसंद आया। बहुत सारे अद्भुत समय और अद्भुत यादें रही हैं। इस यात्रा को साझा करने वाले कई शानदार टीम-साथियों के साथ-साथ दो विश्व कप जीतना एक बड़ा आकर्षण रहा।’

स्टीव स्मिथ की वनडे उपलब्धियों में 2015 और 2021 में ऑस्ट्रेलियाई पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर नामित होना शामिल है। साथ ही 2015 में आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर टीम में भी उनका नाम शामिल किया गया था।

स्मिथ ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनके लिए ‘प्राथमिकता’ बनी हुई है। उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट एक प्राथमिकता बनी हुई है, और मैं वास्तव में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घरेलू मैदान पर इंग्लैंड का इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान करने के लिए बहुत कुछ करना है।’

स्मिथ ने आगे कहा, ‘अब लोगों के लिए 2027 विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह युवाओं के लिए रास्ता बनाने का सही समय है।’

स्मिथ का वनडे करियर

स्मिथ ने अपना इंटरनेशनल वनडे डेब्यू 2010 में प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। एक लेग-स्पिनिंग ऑलराउंडर से आगे बढ़ते हुए स्मिथ एक अच्छे बल्लेबाज बनकर उभरे।

स्मिथ ने 170 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें 43.28 की औसत से 5,800 रन बनाए। इसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने 34.67 की औसत से 28 विकेट भी लिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा