HomeरोजगारSSC के जरिए 2423 पदों पर बंपर भर्तियां, 23 जून है आवेदन...

SSC के जरिए 2423 पदों पर बंपर भर्तियां, 23 जून है आवेदन की अंतिम तारीख, देखें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों में 2423 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये नियुक्तियां अलग-अलग पदों पर की जाएंगी। इसमें कैंटीन अटेंडेंट से लेकर जूनियर इंजीनियर (कम्युनिकेशन), टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (प्रोसेसिंग), टेक्निकल अटेंडेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट (टेक्निकल), क्लर्क जैसे पद शामिल हैं। आवेदक सीधे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

SSC Recruitment: 23 जून है आवेदन की आखिरी तारीख

आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 जून-2025 को शुरू हो गई थी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जून रखी गई है। वहीं, ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 24 जून, 2025 है। इसके बाद आवेदन में सुधार के लिए विंडो 28 जून को खुलेगी और 30 जून, 2025 को बंद होगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 जुलाई से 4 अगस्त, 2025 तक आयोजित की जाएगी।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को बाद में पोर्टल पर अपने सभी दस्तावेज जांच के लिए अपलोड करना होंगा। यदि वे ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी को तुरंत खारिज कर दिया जाएगा।

आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन फीस क्या है?

10वीं, 12वीं या स्नातक कर चुके युवा विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 27 वर्ष से कम हो। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन साल, एससी/एसटी को पांच साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी। पदों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली कंप्यूटर-आधारित परीक्षाएँ (CBE) होंगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

आवेदन शुल्क 100 रुपया है। हालांकि, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान केवल BHIM UPI, नेट बैंकिंग या वीजा, मास्टर, मेस्ट्रो कार्ड या RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके अलावा स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में जाकर नकद भुगतान भी किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version