Homeखेलकूदस्मृति मंधाना ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र...

स्मृति मंधाना ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र इतनी गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

स्मृति मंधाना ने सबसे तेज शतक जड़कर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट और स्मृति दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक जड़ा। स्मृति ने 63 गेदों में 125 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

Smriti Mandhana Fastest Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। मंधाना ने इस दौरान विराट कोहली के बतौर भारतीय वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मंधाना ने मात्र 50 गेंदों में शतक जड़ा जबकि विराट कोहली ने सबसे तेज शतक 52 गेंदों में जड़ा था। विराट ने यह शतक साल 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही पूरा किया था।

स्मृति मंधाना ने यह रिकॉर्ड शनिवार, 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान बनाया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47.5 ओवर में 412 रन का विशाल स्कोर बनाकर आउट हुई।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्कोर

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेथ मूनी ने शानदार शतकीय पारी खेली। मूनी ने मात्र 75 गेंदों में 23 चौकों और एक छक्के की मदद से 138 रन बनाए। वहीं, एलिस पेरी ने 68 और जॉर्जिया वॉल ने 81 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

भारत की तरफ से सर्वाधिक 3 विकेट अरुंधति रेड्डी को मिले। दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज अरुंधति ने 8.5 ओवर में 86 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा को 2-2 विकेट मिले।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं था। ऐसे में दबाव में उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट 32 रन के स्कोर पर गिरा। प्रतिका रावल 12 गेंदों में 10 रन बनाकर पेवेलियन चलती बनीं। दूसरा विकेट 85 रन के स्कोर पर हरलीन देओल के रूप में गिरा। हरलीन 11 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि, एक छोर पर स्मृति मंधाना टिकी रहीं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती रहीं।

स्मृति ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 121 रनों की साझेदारी की। तीसरे विकेट के रूप में कप्तान हरमनप्रीत का विकेट गिरा। उन्होंने 35 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। कप्तान के आउट होने के बाद मंधाना भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकीं। मंधाना ने 63 गेंदों में 125 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए। अपनी धुआंधार पारी के दौरान मंधाना ने 17 चौके 5 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 198.41 का रहा।

भारतीय टीम के लिए हालांकि यह मुकाबला काफी कड़ा रहने वाला है। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 7 विकेट 298 रन है। भारत को मुकाबले में जीत के लिए अभी 115 रनों की दरकार है। जबकि टीम के पास 15 ओवर और 3 विकेट शेष हैं।

स्मृति मंधाना दूसरे स्थान पर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में इससे पहले सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड मंधाना के पास ही था। मंधाना ने इससे पहले 70 गेंदों में शतक ठोंका था। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट की बात करें तो यहां पर सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मेग लैनिंग के नाम है। लैनिंग ने मात्र 45 गेंदों में शतक ठोका था। उन्होंने यह शतक साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया।

मंधाना द्वारा विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। बीसीसीआई, आरसीबी ने उन्हें बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया है।

वहीं, कुछ यूजर्स इसे जर्सी नंबर 18 से जोड़कर पोस्ट कर रहे हैं। दरअसल विराट कोहली और स्मृति मंधाना दोनों का ही जर्सी नंबर 18 है।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version