Saturday, October 11, 2025
Homeमनोरंजनसैफ अली खान पर हमले के केस में एक संदिग्ध पकड़ा गया,...

सैफ अली खान पर हमले के केस में एक संदिग्ध पकड़ा गया, बांद्रा पुलिस स्टेशन में हो रही है पूछताछ

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को उनके मुंबई स्थित घर पर चाकू मारे जाने की घटना के एक दिन बाद मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि पकड़ा गया संदिग्ध ही चाकू मारने वाला शख्स है या नहीं। हालांकि, शुक्रवार सुबह सामने आई तस्वीरों के आधार पर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पकड़े गए संदिग्ध का चेहरा सीसीटीवी में कैद ‘चोर’ से हूबहू मिलता है।

पुलिस ने फिलहाल कुछ भी इस बारे में नहीं कहा है।  समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें नजर आता है कि मुंबई पुलिस पकड़े गए संदिग्ध को बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची है। समाचार लिखे जाने तक संदिग्ध आरोपी से पूछताछ जारी है। संदिग्ध के बारे में पुलिस की ओर से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया था आरोपी

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार तड़के सैफ के घर में हुई घटना के बाद चाकू मारने वाले आरोपी को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास आखिरी बार कल देखा गया था। पुलिस का मानना ​​है कि भागने से पहले उसने नजरों से बचने के लिए कपड़े बदले थे। पुलिस कल की घटना के बाद से ही आरोपी को पकड़ने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है। मुखबिरों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।

पुलिस ने अपनी तहकीकात के दौरान पाया कि घर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। पुलिस ने इससे पहले बताया था कि उन्हें इस बात से काफी हैरानी हुई कि अभिनेता के बिल्डिंग में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार के उचित कदम नहीं उठाए गए हैं।

पुलिस ने अपने बयान में बताया कि अभिनेता के घर के बाहर कोई गार्ड तक नहीं था और ना ही घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, जिससे चोर की गतिविधि के बारे में पता चले। हालांकि, इससे पहले पुलिस ने बताया था कि उन्हें दो सीसीटीवी कैमरे मिले हैं, जिसमें चोरों की गतिविधि के बारे में पता चल रहा है। सीसीटीवी कैमरे में दिखा कि चोर किसी दूसरी बिल्डिंग से अभिनेता के बिल्डिंग में दाखिल होता है और इसके बाद इस घटना को अंजाम देता है।

मुंबई पुलिस ने गठित की है 35 टीमें

सैफ अली खान अटैक मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया है। इसमें से 15 टीम मुंबई क्राइम ब्रांच और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस की शामिल है। समाचार एजेंसी IANS के अनुसार फोरेंसिक टीम भी तलाश में मदद कर रही है।

इस मामले में सैफ की घरेलू सहायिका ने अपने बयान में कहा है कि आरोपी 1 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था। पुलिस ने अब तक इस मामले में अभिनेता के घर पर काम करने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। दोनों से पूछताछ पुलिस हो चुकी है। अब पुलिस अभिनेता के घर पर काम करने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, अभिनेता पर हमला करने वाला शख्स घर के लेआउट से पूरी तरह वाकिफ था।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी हमलावर की तस्वीर

सैफ बांद्रा में ‘सतगुरु शरण’ अपार्टमेंट 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं। इमारत के छठे फ्लोर पर 2 बजकर 33 मिनट के आसपास संदिग्ध का फुटेज कैद हुआ। यह क्लिप घटना के बाद का बताया जा रहा है जिसमें वह सीढ़ियों से भागता देखा जा सकता है। आरोपी ने कॉलर वाली टीशर्ट पहन रखी है, लाल रंग का गमछा और पीठ पर बैग भी टांग रखा है।

अब तक की छानबीन में कई अहम खुलासे हुए हैं। सैफ पर जब हमला हुआ तो घर में सैफ, करीना, उनके बेटे जेह, तैमूर और साथ में पांच हाउस हेल्प भी थे। जेह की केयर टेकर इलियमा फिलिप ने पुलिस को बयान दिया कि हमलावर का सामना सबसे पहले उनसे ही हुआ था। उसने 1 करोड़ रुपये की डिमांड की।

पुलिस का कहना है कि आरोपी रात में किसी वक्त चोरी के इरादे से सैफ के फ्लैट में घुसा। घर में घुसकर उस शख्स ने उसकी ओर उंगली उठाते हुए कहा, ‘कोई आवाज नहीं’। वह चीखी तो सैफ और करीना अपने कमरे से निकलकर आए। इसके बाद शख्स ने सैफ पर चाकू से वार किया।

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा