Friday, October 10, 2025
Homeभारतराफेल पर रेवंत रेड्डी के बयान पर हंगामा, वीडियो शेयर कर अमित...

राफेल पर रेवंत रेड्डी के बयान पर हंगामा, वीडियो शेयर कर अमित मालवीय बोले- पाकिस्तान के हाथों में खेल रहे कांग्रेस नेता

नई दिल्ली: भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेताओं की राष्ट्रीय सुरक्षा पर समझ की कमी पर सवाल उठाया है। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने पूछा, “पाकिस्तान ने कितने राफेल जेट्स गिराए?” 

हाल ही में, पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के साथ हुई सैन्य मुठभेड़ के दौरान भारतीय विमानों को मार गिराया। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से कोई ठोस सबूत, जैसे उपग्रह चित्र या मलबा, प्रस्तुत नहीं किया गया है। जबकि, भारत ने पाकिस्तानी ठिकानों पर अपने हमलों के साक्ष्य दिए हैं।

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “राहुल गांधी के बाद अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने भी सवाल उठाया है – “पाकिस्तान ने कितने राफेल विमान गिराए?”

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “असल में यह बात चौंकाने वाली है कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं की समझ कितनी कमजोर है। अगर पाकिस्तान ने वाकई कोई राफेल विमान गिराया होता, तो इसके पक्के सबूत होते – जैसे सैटेलाइट तस्वीरें, मलबा, या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुष्टि। ठीक वैसे ही जैसे हमारे पास यह सबूत है कि हमने पाकिस्तान के एयरबेस और आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया था। लेकिन कांग्रेस नेता हमारी सेना के साथ खड़े होने की बजाय सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप मैसेज या फिर अपनी कल्पना के आधार पर बयान दे रहे हैं। उनकी बातें सुनकर ऐसा लगता है जैसे वे भारत की विपक्षी पार्टी नहीं, बल्कि पाकिस्तान की प्रचार टीम हों।”

अमित मालवीय ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता हमारी सेना की उपलब्धियों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन कभी यह नहीं पूछते कि हमने अब तक पाकिस्तान के कितने लड़ाकू विमान गिराए हैं- यहां तक कि उनके एयरबेस में खड़े विमानों पर भी जब कार्रवाई हुई, तब भी नहीं। यह चुप्पी अपने-आप में बहुत कुछ कहती है। ऐसा लग रहा है जैसे पाकिस्तान जो सवाल पूछना चाहता है, वही अब कांग्रेस पार्टी पूछ रही है- और वह भी बेहद आसानी से। चाहे यह अज्ञानता से हो या किसी योजना के तहत, वे जाने-अनजाने सीधे दुश्मन के हाथों में खेल रहे हैं और वे इसमें शानदार काम कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा