HomeरोजगारRPSC ने जूनियर केमिस्ट के पदों पर निकाली रिक्तियां, जल्दी करें आवेदन

RPSC ने जूनियर केमिस्ट के पदों पर निकाली रिक्तियां, जल्दी करें आवेदन

जयपुरः राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी ने जूनियर केमिस्ट के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसके लिए आवेदन नौ अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख आठ मई है। वहीं, इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी आठ मई ही है। इस भर्ती के अंतर्गत जूनियर केमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में रोजगार की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के यह एक सुनहरा अवसर है।

इस भर्ती के लिए 21-40 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित आरपीएससी ने एक अधिसूचना भी जारी की है जिसमें कुछ छूट दी गई है। आवेदन से पहले आयोग द्वारा जारी की गई भर्ती से संबंधित अधिसूचना को पढ़ें। 

क्या है योग्यता? 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए साइंस स्ट्रीम में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। इस डिग्री में सेकंड डिवीजन पास होना भी अनिवार्य है। इसके अलावा राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानना भी जरूरी है। 

इस भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के लोगों के लिए अलग-अलग पद तय किए गए हैं। इसके लिए अनारक्षित वर्ग में छह पद रखे गए हैं। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए एक, एससी के लिए दो, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तीन और एमबीसी के लिए एक पद आरक्षित किया गया है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों को अलग-अलग श्रेणी में अलग-अलग रखा गया है। इसके तहत सामान्य और अन्य राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 600 रुपये रखा गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये और एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 400 रुपये रखा गया है। 

यदि आवेदन करने में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसमें संशोधन के लिए 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क देय होगा। आवेदन करते समय यह शुल्क डेबिट, क्रेडिट , नेट बैंकिंग या फिर अन्य माध्यमों से कर सकते हैं। 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसका लिंक नौ अप्रैल से खुलेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version