टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है। चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे लेकिन कप्तानी गिल को सौंप दी गई है।
सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, लेकिन वे टी20 सीरीज में खेलेंगे। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट की वजह से इस दौरे में नहीं होंगे।
बताया जा रहा है कि ये फैसला आने वाले सालों को ध्यान में रखकर लिया गया है, खासकर 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए। चयनकर्ता अब नई पीढ़ी को जिम्मेदारी देना चाहते हैं। हालांकि रोहित ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन अब फोकस भविष्य पर है।
टी20 में कप्तान रहेंगे सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी, जहां तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा, दूसरा 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।
अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी को देखते हुए बीसीसीआई ने उन पर भरोसा बनाए रखा है। भले ही इस साल सूर्यकुमार का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और अनुभव को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है।
रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया गया?
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। इसलिए वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। उन्होंने कहा, “हमने रोहित से इस बारे में बात की है। तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान बनाना संभव नहीं है, इसलिए गिल को टेस्ट और वनडे दोनों की कमान दी गई है।”
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली लगभग सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। दोनों पहले ही टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।
गिल का वनडे रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने अब तक 55 वनडे मैच खेले हैं और 8 शतकों की मदद से 2775 रन बनाए हैं। उनका औसत 59.04 और स्ट्राइक रेट 99.56 रहा है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अभी तक वनडे में कप्तानी नहीं की है। लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने छह मैचों में टीम की अगुवाई की है, जिनमें से पांच में जीत मिली है।
भारतीय वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।
भारतीय टी-20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।