Homeकारोबाररोहित शर्मा ने खरीदी अपने जीवन की सबसे महंगी कार Lamborghini Urus...

रोहित शर्मा ने खरीदी अपने जीवन की सबसे महंगी कार Lamborghini Urus SE, क्यों है इसके नंबर ‘3015’ की चर्चा!

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी महंगी गाड़ियों के कलेक्शन में एक और शानदार कार जोड़ ली है। उन्होंने एक लाल रंग की लेम्बोर्गिनी उरुस एसई (Lamborghini Urus SE) खरीदी है। रोहित शर्मा हाल ही में मुंबई की सड़कों पर अपनी इस नई कार को चलाते हुए भी दिखे। 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाली इस कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस लग्जरी एसयूवी की नंबर प्लेट भी बेहद खास है, जिसमें एक ही नंबर ‘3015’ उनके बच्चों के जन्मदिन और उनके आईकॉनिक जर्सी नंबर 45 का राज छिपा है।

क्या है रोहित शर्मा के इस नई कार की खासियत और कीमत

रोहित शर्मा की नई लेम्बोर्गिनी उरुस एसई एक बेहद शक्तिशाली कार है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹4.57 करोड़ है। यह 800 हॉर्सपावर की ताकत और 950 एनएम का टॉर्क देती है, जिसकी मदद से यह सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह रोहित की छठी और दूसरी लैंबॉर्गिनी कार है। उनकी कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू एम5, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 400डी और रेंज रोवर जैसी कई महंगी गाड़ियाँ भी शामिल हैं।

नंबर प्लेट में छिपा है खास ‘कोड’

बता दें कि रोहित शर्मा के इस नई कार की चर्चा तो है ही, उससे कहीं ज्यादा इसके नंबर प्लेट को लोग नोटिस कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा की नई कार की नंबर प्लेट पर लिखा ‘3015’ उनके बच्चों के जन्मदिन का कोड है। इसमें ’30’ उनकी बेटी समायरा के जन्मदिन (30 दिसंबर) और ’15’ उनके बेटे अहान के जन्मदिन (15 नवंबर) को दर्शाता है। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों अंकों (30+15) का जोड़ 45 है, जो उनके करियर का जर्सी नंबर है। इससे पहले, उनकी पुरानी कार पर ‘264’ नंबर था, जो वनडे में उनके रिकॉर्ड-ब्रेकिंग सर्वाधिक स्कोर को दर्शाता था।

क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा आखिरी बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। अब उम्मीद है कि वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलेंगे, जिसे उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच माना जा रहा है। हालाँकि, बीसीसीआई ने रोहित और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के भविष्य पर फैसला लेने में जल्दबाजी न करने की बात कही है। यह देखते हुए कि भारत की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ही है, इन दिग्गज खिलाड़ियों के भविष्य पर अभी भी अटकलें जारी हैं।

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 टेस्ट और 273 वनडे खेले हैं। इसके अलावा वे 159 टी20 इंटरनेशनल में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे में 11168 रन हैं। वहीं, टेस्ट में उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 4301 रन बनाए हैं। वनडे में रोहित शर्मा के नाम 32 शतक और 58 अर्धशतक हैं। टी20 में भी रोहित शर्मा के नाम 5 शतक और 32 अर्धशतक हैं। इंटरनेशनल टी20 में उन्होंने 4231 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इसी साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने पिछले साल अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में भारत के चैम्पियन बनने के बाद क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments