Homeमनोरंजन'मारा नहीं, लेकिन गालियां दीं', रान्या राव ने DRI हिरासत में मानसिक...

‘मारा नहीं, लेकिन गालियां दीं’, रान्या राव ने DRI हिरासत में मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप

एक्टर रान्या राव ने सोने की तस्करी मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उनसे गलत तरीके से पूछताछ की और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। रान्या ने साफ किया कि उन्हें शारीरिक रूप से नहीं मारा गया, लेकिन गाली-गलौज की गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया। अभिनेत्री के इस बयान के बाद मामला और गरमाता जा रहा है। डीआरआई की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जांच जारी है।

हाई-प्रोफाइल सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री को शुक्रवार को आर्थिक अपराध की विशेष अदालत ने 10 मार्च तक डीआरआई की हिरासत में भेज दिया था। सोमवार को न्यायमूर्ति विश्वनाथ सी गौड़र के समक्ष पेशी के दौरान जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि रान्या के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान वह जवाब देने से बचती हैं और चुप रहती हैं। हमने पूरी जांच प्रक्रिया रिकॉर्ड की है।’

तस्करी गिरोह से जुड़े रान्या राव के तार

जांच में पता चला है कि रान्या राव सरगनाओं के इशारे पर सोने की तस्करी कर रही थी और अंतरराष्ट्रीय गिरोह का गठजोड़ बहुत गहरा था। सूत्रों ने बताया कि अभिनेत्री इतनी अमीर नहीं थी कि 17।29 करोड़ रुपये का सोना खरीद सके। अधिकारियों ने पाया कि अभिनेत्री को दुबई से बेंगलुरू तक एक किलोग्राम सोने की तस्करी करने के लिए 4 लाख से 5 लाख रुपये का कमीशन मिला था। सरगनाओं ने उसे सोने की तस्करी में शामिल किया, क्योंकि उन्हें अच्छी तरह पता था कि वह एक सेवारत आईपीएस अधिकारी की बेटी है और इसका फायदा उठाकर तस्करी को अंजाम दे सकती हैं।

सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों को इसमें बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कर्मचारियों की संलिप्तता का भी संदेह है। जांच अब इस बात पर केंद्रित है कि रान्या राव ने सोना किसे सौंपा। अधिकारी रान्या राव के बैंक खातों से डाटा एकत्र कर रहे हैं और पिछले दो वर्षों के लेन-देन का विश्लेषण कर रहे हैं। उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और नेटवर्क के बारे में सुराग पाने के लिए फोन से जानकारी एकत्र की जा रही है।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि रान्या राव से हवाई अड्डे और उसके आवास से भारी मात्रा में सोना और नकदी जब्त होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले को अपने हाथ में ले सकता है।

मुख्य आरोपियों और विदेशी लिंक पर जांच केंद्रित

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारी उनके आवास से जब्त की गई 2।67 करोड़ रुपये की कथित नकदी की जानकारी ईडी के साथ साझा कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि राव पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत भी आरोप लग सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि रान्या राव ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में सहयोग नहीं किया और अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि वह डीजीपी की बेटी है। अधिकारियों को उस पर शक हुआ और उसकी हरकतों पर नजर रखने के लिए डीआरआई को सक्रिय किया गया।

इस बीच, कथित तौर पर उसे हवाई अड्डे से बाहर ले जाने वाले पुलिसकर्मी भी जांच के दायरे में आ गए हैं। डीआरआई के अधिकारियों ने सोमवार रात बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री से 14।8 किलोग्राम सोना जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से आने के बाद अभिनेत्री को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। डीआरआई के अधिकारी उसकी दुबई की लगातार यात्राओं के बाद उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version