Friday, October 10, 2025
Homeभारतराहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' सासाराम से होगी शुरू, 1 सितंबर...

राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ सासाराम से होगी शुरू, 1 सितंबर को विशाल रैली के साथ होगा समापन

सासारामः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों ने कमर कस ली है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 17 अगस्त यानी रविवार को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू कर रहे हैं, यह यात्रा 1 सितंबर तक चलेगी। राहुल गांधी की इस यात्रा का उद्देश्य विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)  के माध्यम से चुनावी सुधारों और मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों को उजागर करना है। 

सासाराम पहुंचने के बाद राहुल गांधी सुअरा हवाई अड्डा मैदान जाएंगे। यहां पर वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे और आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह डेहरी-ऑन-सोन में एक रोड शो करेंगे और फिर ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे।

1 सितंबर तक चलेगी यात्रा

यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और इसका समापन 1 सितंबर को पटना में होगा। इस दौरान एक विशाल रैली भी होगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य समेत इंडिया ब्लॉक के नेता यात्रा में शामिल हो सकते हैं।

इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, सारण भोजपुर और पटना जाएंगे। वहीं, एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की एक विशाल रैली होगी। 

न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह के हवाले से लिखा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं जैसे- चॉपर लैंडिंग की अनुमित और जनसभा के लिए मैदान आदि पहले ही पूरी की जा चुकी हैं। सिंह वर्तमान में राज्यसभा से सांसद हैं। उन्होंने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के पक्ष में माहौल तैयार करेगी।

चुनाव आयोग पर विपक्ष का आरोप

विपक्ष चुनाव आयोग पर लगातार यह आरोप लगा रहा है कि एसआईआर के तहत राज्य में 65 लाख नाम हटाए गए हैं।

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि “चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया वोटों के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ करने का एक प्रयास है जो कि पिछड़े, मुस्लिम समुदायों और प्रवासी मजदूरों को असमान रूप से प्रभावित कर रहा है।”

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “16 दिन,20 से अधिक जिले, 1300 से अधिक किलोमीटर। हम वोटर अधिकार यात्रा लेकर लोगों के बीच आ रहे हैं। यह सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार – ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा का अधिकार है। संविधान बचाने के लिए हमसे जुड़ें।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा