Homeभारतभारत पहुंचे कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल, पीएम मोदी...

भारत पहुंचे कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल, पीएम मोदी ने खुद किया स्वागत

नई दिल्ली: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी दो दिनों के दौरे पर भारत पहुंचे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर सोमवार शाम खुद एयरपोर्ट जाकर कतर के अमीर अल-थानी का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कतर के अमीर से गले लगकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। वहीं विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बता दें कि, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 17-18 फरवरी को भारत की राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं।

अपनी यात्रा के दौरान शेख तमीम बिन हमद अल थानी विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। 18 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में शेख तमीम बिन हमद अल थानी का औपचारिक स्वागत किया जाएगा। भारत और कतर के रिश्तों को बढ़ाने के मकसद से विदेश मंत्री एस। जयशंकर एक साल में चार बार कतर की यात्रा कर चुके हैं। 

10 सालों में दूसरी बार आए हैं अमीर शेख

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दूसरी बार भारत दौरे पर आए हैं। इससे पहले वो 2015 में भारत आए थे। कतर और भारत के संबंध कई सालों में बेहतर हुए हैं। भारत के दौरे पर आ रहे कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे। 

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि उनकी यात्रा ‘विभिन्न क्षेत्रों में हमारी बढ़ती साझेदारी को और गति प्रदान करेगी।’ कतर के अमीर के 17-18 फरवरी के दौरे के लिए उनके साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत दौरे पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version