Friday, October 10, 2025
Homeभारतपीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित, ऑपरेशन सिंदूर...

पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित, ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान से तनाव के बीच पहला संबोधन

नई दिल्ली: पाकिस्तान से तनाव और भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पीएम मोदी रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। यह स्पष्ट नहीं है कि पीएम मोदी का यह संबोधन किस विषय पर है। हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले और फिर पिछले हफ्ते के घटनाक्रमों के बीच यह संबोधन अहम हो गया है।

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था। भारत ने इसके तहत 6 और 7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने जवाबी कार्रवाई की और फिर तीन दिनों तक युद्ध के हालात बने रहे। पिछले हफ्ते शनिवार को सीजफायर की घोषणा दोनों देशों की ओर से की गई।

भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इससे पहले आज भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारतीय सेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी मिराज के मलबे की क्लिप भी दिखाई। साथ ही पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया।

एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया और वह भी आतंकवादियों के लिए, और इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया।’

एयर मार्शल एके भारती ने कहा पाकिस्तान को जो नुकसान हुआ है, उसके लिए पाकिस्तानी सेना जिम्मेदार है। एके भारती ने साथ ही कहा भारत की स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली आकाश सिस्टम का शानदार प्रदर्शन रहा। 

भारती ने कहा, ‘पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानवरहित युद्धक हवाई वाहनों की कई लहरों को स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों ने नाकाम कर दिया। हमने सिविलियन और मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर को न्यूनतम रखा, जबकि पाकिस्तानी सेना लगातार हमले कर रही थी। आपको पता है कि एयर डिफेंस सिस्टम की हमारे पास वैरायटी है, लो लेवल फायरिंग, सरफेस टू एयर मिसाइल, लॉन्ग और शॉर्ट रेंज मिसाइल शामिल हैं। हम पर ड्रोन और यूएवी से हमला किया गया। पाकिस्तानी हमले के दौरान हमारे सभी सिस्टम एकसाथ सक्रिय हुए। मॉडर्न डेज वार फाइटिंग के लिहाज से ये अहम था। पुराने माने जा रहे एयर डिफेंस सिस्टम ने भी सही तरह से काम किया।’

पाकिस्तान के हमले में चीनी मिसाइलों का इस्तेमाल

एयर मार्शल एके भारती ने बताया, ‘पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले में चाइनीज ओरिजन की मिसाइल शामिल थीं, इनमें लॉन्ग रेंज रॉकेट और यूएवी थे। चीनी ओरिजन के कुछ कॉप्टर्स और ड्रोन (बाद में उन्होंने इसे टर्किश बताया) थे। इन्हें हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया।’

भारती ने कहा, ‘मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और सभी उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और जरूरत पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार व तत्पर हैं।’

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा