Homeभारतकांग्रेस प्रवक्ता के रोहित शर्मा के बॉडी शेमिंग पर भड़के राजनेता, पार्टी...

कांग्रेस प्रवक्ता के रोहित शर्मा के बॉडी शेमिंग पर भड़के राजनेता, पार्टी से एक्शन की मांग

मुंबई: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणी तूल पकड़ती जा रही है। सोमवार को कई राजनीतिक नेताओं न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता को रोहित के बॉडी शेमिंग पर दिए बयान की आलोचना की। 

 दरअसल, रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले के दौरान, शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रोहित शर्मा को “मोटा खिलाड़ी” और “अप्रभावी कप्तान” कहा। उन्होंने लिखा, “रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए बहुत मोटे हैं! वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से, वह भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं।”

शिवसेना नेता एवं एमएलसी मनीषा कायंदे ने कहा, “कांग्रेस प्रवक्ता की बहुत विकृत मनोवृत्ति है, जो उन्होंने बॉडी शेमिंग की बात की। ऐसे सफल क्रिकेटर, जिसने देश के लिए इतना योगदान दिया। इसके बावजूद उन्हें इस प्रकार की बेइज्जती सहन करनी पड़ती है। कांग्रेस को इस पर जवाब देना चाहिए कि क्या वो उन्हें प्रवक्ता पद से हटाएंगे या फिर पार्टी से निकालेंगे।”

एनसीपी (एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, बॉडी शेमिंग पर बात करना गलत है। रोहित शर्मा एक नैचुरल प्लेयर हैं। वो बॉडी और एब्स बनाकर क्रिकेट नहीं खेलता है, बल्कि नेचुरल क्रिकेट खेलता है।

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, मैं शमा मोहम्मद को जानता नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि प्रवक्ता हैं भी कि नहीं। लेकिन ऐसी कोई टिप्पणी सही नहीं है। खास तौर पर किसी राजनीतिक शख्‍स को खिलाड़ियों पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। हमें अपने खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए।

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई सचिव ने आईएएनएस को बताया, “जब टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही है, तब किसी नेता द्वारा इस तरह की टिप्पणी करना हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे कप्तान के लिए ऐसी टिप्पणी पूरी तरह से अस्वीकार्य है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और इस समय इस तरह की बातें चौंकाने वाली हैं। हम इस मामले को देखेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version