Saturday, October 11, 2025
Homeमनोरंजननिर्देशक राम गोपाल वर्मा के घर पहुंची पुलिस, सीएम नायडू के खिलाफ...

निर्देशक राम गोपाल वर्मा के घर पहुंची पुलिस, सीएम नायडू के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट मामले में दर्ज हुई है FIR

हैदराबादः मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने के मामले में सोमवार पुलिस फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा के घर पहुंची। मामले में पुलिस ने राम गोपाल को पूछताछ के लिए नोटिस दिया था और 19 नवंबर को पेश होने के लिए कहा था।

ओंगोल ग्रामीण पुलिस की टीम जब फिल्ममेकर के हैदराबाद स्थित घर पहुंची तो वे राम गोपाल घर पर नहीं मिले। खबरों के मुताबिक पुलिस के घर पर पहुंचने से पहले राम गोपल कोयंबटूर रवाना हो चुके थे। आरजीवी के नाम से लोकप्रिय फिल्म निर्माता सोमवार को पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे।

क्या है पूरा मामला?

राम गोपाल पर आरोप हैं कि उन्होंने सीएम नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट शेयर किया, इससे नेताओं की इमेज खराब हुई।

रिपोर्टों की मानें तो राम गोपाल ने इसी साल मार्च में आई उनकी फिल्म ‘व्यूहम’ के प्रमोशन के दौरान मुख्यमंत्री नायडू के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक पोस्ट किए थे। इस दौरान उन्होंने नायडू की एक मोर्फ्ड फोटो भी पोस्ट की थी जिसे आधार बनाते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह एफआईआर तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता रामलिंगम ने 11 नवंबर को दर्ज कराई।

मामले में मड्डीपाडु पुलिस ने आरजीवी के खिलाफ बीएनएस अधिनियम की धारा 336 (4) और 353 (2) और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 13 नवंबर को फिल्म निर्माता को नोटिस जारी कर मड्डीपाडु पुलिस स्टेशन में जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था।

निर्देशक ने मामले को लेकर कोर्ट से उनके खिलाफ मामला रद्द करने या पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए और समय दिए जाने की अपील की थी। हालांकि उच्च न्यायालय ने जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने के लिए अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया।

पत्रकार सूर्या रेड्डी ने अपने एक पोस्ट में दावा किया है कि पुलिस राम गोपाल वर्मा को गिरफ्तार भी कर सकती है। उन्होंने पुलिस टीम के फिल्ममेकर के घर पर पहुंचने का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में पुलिस अधिकारी राम गोपाल के घर के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि  पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर ओंगोल ले जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा