Saturday, October 11, 2025
Homeभारतमॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने पीएम मोदी, कहा-...

मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने पीएम मोदी, कहा- ये भारत के लोगों को समर्पित

पोर्ट लुइस: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने बुधवार को देश की राजधानी पोर्ट लुइस में आयोजित एक समारोह में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया। पीएम मोदी को ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ पुरस्कार से सम्मानित किया। मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय और पाँचवें विदेशी नागरिक हैं।

मॉरीशस ने इस सम्मान को पीएम मोदी को दिए जाने की घोषणा मंगलवार को की थी। सम्मान प्राप्त करने के बाद पीएम मोदी अपने संबोधन में इसे ‘भारत के 140 करोड़ लोगों और दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी मित्रता’ को समर्पित किया।

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘मॉरीशस के लोगों और सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला किया है। मैं इस फैसले को बहुत सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं। यह सिर्फ मेरे लिए सम्मान नहीं है, यह भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान है।’

मोदी मॉरीशस के नेशनल डे समारोह में भाग लेने, कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने, सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी के मंगलवार को मॉरीशस पहुंचने के कुछ घंटों बाद वहां के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने सम्मान प्रदान करने की घोषणा की थी। 

हवाई अड्डे पर रामगुलाम ने पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए शीर्ष मंत्रियों, अधिकारियों और विपक्षी नेताओं सहित लगभग 200 लोगों के द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान सुरक्षा सहयोग, राजनयिकों के प्रशिक्षण, छोटे और मध्यम व्यवसायों का समर्थन, वैज्ञानिक सहयोग और वित्तीय सहायता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। पीएम मोदी और नवीनचंद्र रामगुलाम ने मॉरीशस में अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टट्यूट ऑफ पब्लिक सर्विस एंड इनोवेशन का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह ‘सीखने, शोध और सार्वजनिक सेवा के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा