Friday, October 10, 2025
Homeभारतपीएम मोदी ने कहा- भारत अब खोखली परमाणु धमकियों से डरने वाला...

पीएम मोदी ने कहा- भारत अब खोखली परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं, आतंकवाद से लड़ने के बताए 3 सूत्र

कानपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 30 मई को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भारत की बढ़ती रक्षा क्षमताओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल की विनाशकारी ताकत को दुनिया ने उस समय देखा जब पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव हुआ था।

प्रधानमंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने ‘मेक इन इंडिया’ की शक्ति और भारत के हथियारों का दमखम देखा। हमारी स्वदेशी मिसाइल ब्रह्मोस दुश्मन की धरती में घुसी और वहां तबाही मचाई। विस्फोट अपने लक्ष्य पर हुए। हमें यह ताकत आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है।”

उन्होंने भारत की पुरानी रक्षा-निर्भरता को याद करते हुए बताया कि देश कैसे अब आत्मनिर्भर हो रहा है। पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक लक्ष्य नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ा विषय है। उन्होंने कहा, “एक समय था जब भारत को अपनी सुरक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था। हमने इस स्थिति को बदलने का प्रयास किया है। जब भारत आत्मनिर्भर होता है, तो यह न केवल अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है, बल्कि देश के सम्मान के लिए भी आवश्यक है।”

आतंकवाद के खिलाफ पीएम मोदी ने बताई 3 सूत्रीय रणनीति

प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई रणनीति को भी स्पष्ट रूप से तीन बिंदुओं में रखा। उन्होंने कहा कि अब हर आतंकी हमले का जवाब दिया जाएगा, जवाब कब और कैसे देना है, यह सशस्त्र बल तय करेंगे। उन्होंने दो टूक कहा कि भारत अब परमाणु हमले की खोखली धमकियों से डरने वाला नहीं है और आतंकवादियों के साथ-साथ उन्हें पनाह देने वाले देशों को भी एक ही नजर से देखा जाएगा।

भारत अब खोखली परमाणु धमकियों से डरने वाला नहींः प्रधानमंत्री

हालांकि उन्होंने पाकिस्तान का नाम सीधे नहीं लिया, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि उनका इशारा किस ओर है। उन्होंने कानपुर की शैली में कहा, “कानपुरी अंदाज में कहूं तो: दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा।” इस बयान पर भीड़ ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “भारत अब खोखली परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं है और न ही किसी फैसले को ऐसी धमकियों के आधार पर लेगा। आतंकवाद के आकाओं और उन्हें पनाह देने वाली सरकारों को एक ही नजर से देखा जाएग, चाहे वे पाकिस्तान के राज्य हो या गैर-राज्य तत्व। यह खेल अब नहीं चलेगा।”

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कानपुर में ₹47,600 करोड़ की लागत वाली 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इनमें से एक प्रमुख परियोजना है- चुनिगंज से नया गंज तक का नया मेट्रो कॉरिडोर, जिसे उन्होंने हरी झंडी दिखाई। यह दौरा जहां एक ओर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मोदी के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर विकास की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा