Homeभारतनागपुर में स्मृति मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, RSS संस्थापकों को दी श्रद्धांजलि,...

नागपुर में स्मृति मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, RSS संस्थापकों को दी श्रद्धांजलि, कहा- यह स्थान राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता है

नागपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में स्मृति मंदिर का दौरा करने के बाद कहा कि यह स्थान, जो भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद के मूल्यों को समर्पित है, लोगों को राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। 

पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक (प्रमुख) एमएस गोलवलकर को समर्पित स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अपने लिखे एक नोट में यह बात कही।

पीएम मोदी ने आरएसएस रिकॉर्ड बुक में लिखा, “परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरुजी को शत-शत नमन। उनकी स्मृतियों को संजोते, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन शक्ति के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। संघ के इन दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा का स्रोत है। हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे!”

किसी मौजूदा प्रधानमंत्री का पहली बार संघ मुख्यालय दौरा

पीएम मोदी की यह एक ऐतिहासिक यात्रा मानी जा रही है, क्योंकि पहली बार किसी मौजूदा प्रधानमंत्री ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया है। नागपुर के रेशिमबाग इलाके में स्थित आरएसएस मुख्यालय में प्रधानमंत्री के तौर पर यह पीएम मोदी की पहली यात्रा थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, वरिष्ठ आरएसएस नेता भैयाजी जोशी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और स्थानीय आरएसएस नेता मौजूद थे।

मोहन भागवत समेत वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी

आरएसएस की परंपरा है कि स्थानीय नेता अपने मुख्यालय में आने वाले किसी भी वीआईपी या गणमान्य अतिथि का स्वागत करते हैं, लेकिन इसके प्रमुख मोहन भागवत व्यक्तिगत रूप से उपस्थित थे और प्रधानमंत्री के साथ थे।

उन्होंने पहले 16 सितंबर 2012 को रेशिमबाग का दौरा किया था, जब वे पूर्व आरएसएस प्रमुख के. सुदर्शन को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए थे। फिर जुलाई 2013 में, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, नरेंद्र मोदी ने आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया और एक बैठक में हिस्सा लिया था। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कुछ देर तक आरएसएस प्रमुख के साथ बातचीत भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version