Homeसाइंस-टेकपेटीएम के जरिए भर सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स, कंपनी ने इस शहर में...

पेटीएम के जरिए भर सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स, कंपनी ने इस शहर में शुरू की सुविधा

हैदराबादः फिनटेक कंपनी पेटीएम (One 97 Communications) ने हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के साथ साझेदारी की है, जिससे प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान सरल और डिजिटल हो जाएगा।

पेटीएम ने हैदराबाद नगर निगम के विभिन्न कलेक्शन सेंटर्स और डोर-टू-डोर टैक्स कलेक्शन के लिए 400 से अधिक पेटीएम ऑल-इन-वन ईडीसी डिवाइस (कार्ड मशीनें) तैनात की हैं। इन मशीनों के माध्यम से नागरिक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और QR कोड का उपयोग करके आसानी से प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान कर सकते हैं।

GHMC ऐप से सीधा इंटीग्रेशन

इन उपकरणों को हैदराबाद नगर निगम के आधिकारिक ऐप से जोड़ा गया है, जिससे अधिकारी बकाया टैक्स की जानकारी देख सकते हैं, तुरंत भुगतान स्वीकार कर सकते हैं और कन्फर्मेशन स्लिप जारी कर सकते हैं। इस सुविधा से कैश और चेक की झंझट खत्म हो जाएगी। यानी अब नगद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही ट्रांजैक्शन अधिक तेज, आसान और सुरक्षित हो जाएगा।

हर महीने 5-7 करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन

हैदराबाद नगर निगम हर महीने 5-7 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन करता है। वहीं पीक सीजन में यह बढ़कर 22 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है। पेटीएम का डिजिटल समाधान इस प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित और कुशल बनाएगा।

पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, “हैदराबाद नगर निगम के साथ हमारी साझेदारी प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान को डिजिटल और आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारे कार्ड मशीन और QR-आधारित समाधान नागरिकों के लिए सुविधा और दक्षता बढ़ाते हैं।”

हैदराबाद नगर निगम के प्रवक्ता ने कहा, पेटीएम के डिजिटल पेमेंट समाधान से अब निवासी कई डिजिटल विकल्पों के जरिए टैक्स का भुगतान कर सकते हैं।

पेटीएम के नये डिजिटल फीचर्स

हाल ही में पेटीएम ने यूपीआई स्टेटमेंट डाउनलोड, यूपीआई ट्रेडिंग ब्लॉक्स, और ‘Receive Money QR Widget’ जैसी नई सुविधाएं भी पेश की हैं, जिससे डिजिटल भुगतान का अनुभव और भी बेहतर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version