Homeभारत'विभाजन के नतीजों को भुगत रहे', पहलगाम आतंकी हमले पर मणिशंकर अय्यर...

‘विभाजन के नतीजों को भुगत रहे’, पहलगाम आतंकी हमले पर मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान

नई दिल्लीः पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राजनीतिक बयानबाजियों का दौर जारी है। रॉबर्ट वाड्रा के बाद अब कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान सामने आया है। दिल्ली स्थित इंडियन इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में अय्यर ने कहा कि भारत आज भी विभाजन के दर्द के साथ जी रहा है।

अय्यर ने कहा, “कई लोगों ने विभाजन को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन मूल्यों में गहरे मतभेदों के चलते यह नहीं टल सका। विभाजन हुआ और आज तक हम उसके नतीजों को भुगत रहे हैं। क्या हमें इसे यूं ही स्वीकार कर लेना चाहिए?”

भाजपा ने साधा निशाना

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”क्या 22 अप्रैल को पहलगाम के पास हुई भयावह त्रासदी में विभाजन के अधूरे सवालों की झलक नहीं मिलती?” मणिशंकर अय्यर के बयान पर भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं का ऐसा इतिहास रहा है।

इससे पहले, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बयान दिया था। वाड्रा ने कहा था कि देश में मुसलमान असहज महसूस कर रहे हैं, और यही वजह है कि आतंकी नाम पूछकर हत्याएं कर रहे हैं। उनके इस बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए वाड्रा से माफी की मांग की है। हालांकि, वाड्रा ने स्पष्ट किया है कि यह उनकी निजी सोच है और इसका पार्टी से कोई संबंध नहीं है।

पहले भी बयानों को लेकर विवादों में रहे मणिशंकर

बता दें कि यह पहली दफा नहीं है, जब मणिशंकर अय्यर के बोल बिगड़े हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई बार विवादित बयान दिए हैं। भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर भी अय्यर ने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि राजा दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे, ऐसे में यह कैसे तय किया जा सकता है कि भगवान राम का जन्म ठीक उसी स्थान पर हुआ था। उनके इस बयान पर भी जमकर विवाद हुआ और उन्हें व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ा।

इतना ही नहीं, मणिशंकर अय्यर मुगलों और पाकिस्तान के समर्थन में दिए गए बयानों को लेकर भी कई बार विवादों में घिरे। एक मौके पर उन्होंने कहा था कि “मुगलों ने कभी हिंदुओं पर अत्याचार नहीं किए, बल्कि उन्होंने भारत को अपनाया और इसे बनाया।” उनके इस बयान पर भी भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

पाकिस्तान को लेकर भी अय्यर ने कई विवादित टिप्पणियां की थीं। उन्होंने कहा था कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है और यदि सम्मान नहीं दिया गया तो वह भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल कर सकता है। यही नहीं, पाकिस्तान में दिए एक इंटरव्यू में अय्यर ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति तभी संभव है जब मोदी सरकार सत्ता से बाहर हो और उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान से मदद का अनुरोध भी किया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version