Friday, October 10, 2025
HomeमनोरंजनPanchayat Season 4: 'पंचायत 4' की नई रिलीज डेट अनाउंस, जानें- कब...

Panchayat Season 4: ‘पंचायत 4’ की नई रिलीज डेट अनाउंस, जानें- कब और कहां होगी स्ट्रीम

मुंबई: पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। पहले यह सीजन 2 जुलाई को आने वाला था, लेकिन अब यह 24 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। ट्रेलर में मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच फुलेरा गांव में चल रही मजेदार सियासी जंग की झलक दिखाई गई है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि मंजू देवी और क्रांति देवी अपनी-अपनी जीत के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। दोनों तरफ से मजेदार नारे, वादे और हल्की-फुल्की नोकझोंक हंसी-मजाक का माहौल दे रही हैं।

सीरीज में मंजू देवी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता ने इस पर कहा, “मंजू देवी का रोल निभाना मेरे लिए बहुत खास रहा है। वह एक ऐसा किरदार है, जिसे दर्शक बहुत प्यार करते हैं। पहले वह एक दुविधा में रहने वाली प्रधान थीं, लेकिन अब वह फुलेरा के मामलों में आत्मविश्वास से बोलती हैं। सीजन 4 में नए ट्विस्ट और मजेदार कहानी है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी।”

‘पंचायत 4’ का ट्रेलर रिलीज

‘सचिव जी’ फेम जितेंद्र कुमार ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया, “पंचायत सच्ची और मजेदार कहानी कहने का शानदार उदाहरण है, जो हर उम्र और जगह के लोगों को पसंद है। इस सीजन में फुलेरा का नया रंग, हंसी और ड्रामा देखने को मिलेगा। ट्रेलर इसकी एक छोटी सी झलक है और मुझे यकीन है कि दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे।”

सीरीज के लेखक चंदन कुमार ने बताया, “पंचायत की कहानी को लिखना एक खूबसूरत अनुभव रहा है। हर सीजन में कहानी को नया और रोचक बनाना हमारा लक्ष्य रहता है, जो फुलेरा की भावनाओं के साथ जुड़ा रहे और हर बार कुछ नया दर्शकों को मिलता रहे। सीजन 4 में नए किरदार और कहानी की गहराई इसे और खास बनाएगी।”

‘फुलेरा’ गांव में चुनाव शुरू

‘पंचायत’ सीजन 4 का निर्माण ‘द वायरल फीवर’ ने किया है। इसकी कहानी दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर लिखा है और दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय ने निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है। ‘पंचायत’ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीजन 24 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा