Tuesday, September 9, 2025
Homeखेलकूदमहिला वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी में नहीं आएगी पाकिस्तानी टीम, गुवाहाटी...

महिला वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी में नहीं आएगी पाकिस्तानी टीम, गुवाहाटी में है कार्यक्रम

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने सभी मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगा। अगर टीम सेमीफाइनल या फिर फाइनल में पहुंचती है तो ये मैच भी कोलंबो में खेले जाएंगे।

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम 30 सितंबर को गुवाहाटी में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेगी। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच भी इन्हीं दोनों के बीच खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

दोनों मेजबान देशों, भारत और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भारतीय गायिका श्रेया घोषाल भी अपनी प्रस्तुति देंगी। हालाँकि, पाकिस्तान के जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि न कप्तान फातिमा सना और न ही पाकिस्तान का कोई अन्य प्रतिनिधि उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए भारत आएगा।

ऐसी अटकलें हैं कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दोनों देशों द्वारा अपनाई गई हालिया नीति की वजह से अपने किसी प्रतिनिधि को भारत नहीं भेज रहा है। पाकिस्तान और भारत अगले तीन सालों तक आईसीसी टूर्नामेंटों में भी हिस्सा लेने के लिए एक-दूसरे के देश में नहीं जाएंगे।

दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारत ने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। फरवरी में, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी (पुरुष क्रिकेट) की मेजबानी की थी भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में भारत के मैच दुबई में आयोजित कराए गए थे।

महिला वर्ल्ड कप में कोलंबो में खेलेगी पाकिस्तानी टीम

महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने सभी मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगा। अगर टीम सेमीफाइनल या फिर फाइनल में पहुंचती है तो ये मैच भी कोलंबो में खेले जाएंगे। महिला वर्ल्ड कप का फाइनल 2 नवंबर को खेला जाना है। पाकिस्तानी महिला टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी।

पाकिस्तान की महिला टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर में अपराजित रहकर इस प्रतिष्ठित आयोजन में अपनी जगह पक्की की। पाकिस्तान ने क्वालीफायर की मेजबानी की और सभी पाँच मैच जीतकर विश्व कप में अपनी जगह पक्की की। भारत और पाकिस्तान 5 अक्टूबर (रविवार) को आमने-सामने होंगे। यह मैच भी कोलंबो में खेला जाना है।

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम:
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), और सैयदा अरूब शाह।

वहीं, भारत की बात करें टूर्नामेंट का उसका पहला मैच भारत श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जाना है। भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान और तीसरा मैच 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। चौथा मैच 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और पांचवां मैंच इंग्लैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेला जाना है। भारत का सातवां मैच 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। जबकि आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ 26 अक्टूबर को है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को और दूसरा 30 अक्टूबर को होगा।

यह भी पढ़ें- महिला वनडे विश्व कप की पुरस्कार राशि में भारी वृद्धि, मेंस वर्ल्ड कप से भी ज्यादा पैसे, ICC का ऐलान

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा