Homeसाइंस-टेकOpenAI ने भारत में चैटजीपीटी गो प्लान लॉन्च किया, मासिक शुल्क 399...

OpenAI ने भारत में चैटजीपीटी गो प्लान लॉन्च किया, मासिक शुल्क 399 रुपये

नई दिल्लीः OpenAI ने भारत में चैटजीपीटी के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लांच किया है। इस प्लान की कीमत 399 रुपये प्रति महीना है। कंपनी ने यह प्लान सिर्फ भारत के लिए शुरू किया है और इसे यूपीआई के जरिए पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है। ऐसे में यह उन यूजर्स के लिए और सुविधाजनक हो गया जो रोजाना भुगतान के लिए यूपीआई पर निर्भर हैं।

ओपनएआई ऐसी पहली कंपनी है जिसने किसी देश-विशेष के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लांच किया है। भारतीय यूजर्स के लिए चैटजीपीटी के प्लस और प्रो प्लस प्लान के साथ फ्री में भी उपलब्ध है। ऐसे में अब इस नए गो प्लान के तहत यूजर्स को और अधिक टूल्स मिलेंगे जिससे लोग अधिक जानकारी अर्जित कर सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि यह प्लान भारत में चैटजीपीटी के इस्तेमाल को देखते हुए किया गया है। भारत चैटजीपीटी का दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है।

चैटजीपीटी के इस प्लान के क्या हैं फायदे?

चैटजीपीटी के इस प्लान के कई फायदे हैं। जैसे इसकी कीमत प्लस सब्सक्रिप्शन से कम रखी गई है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 399 रुपये प्रति महीना रखी गई है जबकि प्लस सब्सक्रिप्शन की कीमत 1999 रुपये प्रति महीने है। इससे यूजर्स को अब करीब 10 गुना अधिक मैसेज की क्षमता मिलेगी।

इसके साथ ही रोजाना इमेज जनरेट करने और फाइल अपलोड करने की भी अधिक सुविधा मिलेगी। यह प्लान जीपीटी 5 द्वारा संचालित है। यह कंपनी का सबसे नवीनतम मॉडल है जिसमें इंडिक भाषाओं को भी बेहतर सपोर्ट मिलता है।

वहीं, इसके सब्सक्रिप्शन के लिए यूपीआई की सुविधा दी गई है जो यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि अब अधिकतर लोग पूरी तरह से यूपीआई पर ही निर्भर हैं। इससे पहले यूजर्स इसके लिए भुगतान सिर्फ डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ही कर सकते थे। ऐसे में कई यूजर्स पेमेंट नहीं कर पाते थे और कंपनी अपने ग्राहकों का नुकसान करती थी।

ऐसे में यूपीआई सुविधा के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि देशभर में इसके सदस्यों की संख्या में इजाफा हो सकता है। चैटजीपीटी के सब्सक्रिप्शन के लिए दुनियाभर में पहली बार यूपीआई व्यवस्था लागू की गई है। यूपीआई के अलावा भुगतान करने के अन्य माध्यमों को भी स्वीकार किया जाएगा।

OpenAI ने इस प्लान के बारे में क्या कहा?

ओपनएआई के मुताबिक, गो प्लान उन लोगों के लिए बनाया गया है जो रोजाना इसका इस्तेमाल करते हैं, और फ्री वर्जन से कुछ ज्यादा पाना चाहते हैं और प्लस या प्रो प्लान नहीं लेना चाहते हैं। कंपनी ने इसे छात्रों, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल लोगों के लिए डिजाइन किया है जो नियमित तौर पर अपने काम खासतौर पर ड्राफ्टिंग, प्राब्लम सॉल्विंग और अन्य कामों में सहायता के लिए एआई का इस्तेमाल करते हैं।

इस प्लान में इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड करना, एडवांस डेटा अनालिसिस टूल्स जैसे पायथन और एक बड़ी मेमोरी विंडो की एक्सेस मिलती है। ये अपग्रेड चैटजीपीटी को उन परियोजनाओं के लिए और अधिक व्यावहारिक बनाने की उम्मीद है जिनमें निरंतरता की आवश्यकता होती है या उन यूजर्स के लिए जो अधिक जटिल प्रश्नों को संभालना चाहते हैं।

ऐसे में अब इस प्लान के आने के बाद भारतीय यूजर्स के पास तीन तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान हैं। इनमें प्लस प्लान की कीमत 1999 रुपये प्रति महीने है जबकि प्लस प्रो प्लान 19,900 रुपये है।

ओपनएआई का यह प्लान भारतीय यूजर्स के लिए 19 अगस्त से उपलब्ध है। इसके लिए यूजर्स वेबसाइट और ऐप से प्लान सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version