Friday, October 10, 2025
Homeभारतहमें याद दिलाने की जरूरत नहीं; 2500 वाला वादा याद दिलाने पर...

हमें याद दिलाने की जरूरत नहीं; 2500 वाला वादा याद दिलाने पर रेखा गुप्ता का AAP को जवाब

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ‘महिला सम्मान’ को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है। आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार पर महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक सहायता देने की अपनी घोषित योजना को जल्द लागू करने के लिए दबाव बना रही है। पार्टी ने पहले विधानसभा सत्र में लगातार यह मुद्दा उठाया और कई विरोध प्रदर्शन किए। साथ ही बुधवार को दिल्ली में आप ने आईआईटी फ्लाईओवर पर पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है- ‘बस 3 दिन और हर महिला को हर महीने 2500 रुपए’ मिलेंगे। 

इस पर बुधवार को सीएम रेखा गुप्ता ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि 2500 रुपए भी मिलेंगे किसी को याद दिलाने की जरूरत नहीं है। महिलाओं के सम्मान निधि हो या फिर लोगों को मिलने वाला सिलेंडर सभी को हम जो वादे किए हैं वो पूरा करेंगे। एजेंडा हम पूरा करेंगे। एजेंडा हम चलाएंगे वो नहीं।

बीजेपी को वादे पूरे करने होंगे

रेखा गुप्ता ने कहा कि हमें यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि कितने दिन बचे हैं। हम अपने एजेंडे के अनुसार काम करेंगे, वे इसे तय नहीं करेंगे। उन्होंने आगामी विकसित दिल्ली बजट के लिए महिला संगठनों के साथ चल रहे परामर्शों पर प्रकाश डाला और कहा कि चर्चा में स्वास्थ्य, सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण सहित विभिन्न मुद्दों को शामिल किया गया।

दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) के देवली विधानसभा से विधायक प्रेम चौहान ने कहा है कि बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च तक उनके खाते में 2500 रुपए डाले जाएंगे, लेकिन अब तक ये नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने वादा किया था कि पहली कैबिनेट में इसे लेकर प्रस्ताव भी पास किया जाएगा, मगर कैबिनेट तो छोड़िए सदन की भी कार्यवाही समाप्त हो गई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भाजपा के पास अरविंद केजरीवाल को गाली देने के अलावा कोई और काम नहीं है।

आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा था पत्र 

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) नेता और पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने 2500 रुपए प्रतिमाह महिलाओं को देने से जुड़ी योजना को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आतिशी ने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की माताओं और बहनों से यह वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए 2500 रुपए प्रतिमाह की योजना पास की जाएगी। यह वादा उन्होंने 31 जनवरी को द्वारका में आयोजित एक रैली में किया था और इसे मोदी की गारंटी बताया था। हालांकि, 20 फरवरी को भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई, लेकिन महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना पास नहीं की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा